सेल्फी लेते हुए कैद हुआ बच्चे का भूत

सेल्फी हर छोटी छोटी बातों पर लिए जाते हैं आजकल। ताकि उनसे हमारे छोटे छोटे पलों की याद भी हमारे पास रहे। लेकिन क्या सोचा है कभी अगर आपकी सल्फी में कोई और भी आ जाये तो। सोचने में भी थोड़ा डर तो लगेगा। लेकिन ऐसा हो जाये तो। वो सेल्फी आपकी बस एक खौफनाक सेल्फी बन कर रह जाएगी। एक महिला के साथ ऐसा हुआ हैं जब वो अपनी कार में बैठ कर सेल्फी ले रही थी।

ये महिला हैं अमेरिका के फ्लोरिडा में रहने वाली जो दो बच्चों की माँ भी है। इनका नाम Melissa Kurtz है। Melissa की बेटी जब कार में बैठ कर सल्फी ले रही थी तभी उसकी माँ को बैक सीट पर एक बच्चे का भूत नज़र आया जो सेल्फी में कैद हो गया।

आप देख सकते हैं इस तस्वीर में कार की पीछे वाली सीट पर बच्चा दिख रहा है जो विंडो के साइड झुका हुआ है। ये बात तब सामने आयी जब वो तस्वीरें देख रही थी। जिसे भी ये तस्वीर दिखाई वो हैरान रह गया। लेकिन इसके बाद भी कुर्ट्ज भूतों पर यकीन नही करती।

बेटी की मौत से पहले माँ ने ली सेल्फी,जिसमे नज़र आया फरिश्ता

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -