घमोरियों को दूर करने में बेहद फायदेमंद है ये तरीके..
घमोरियों को दूर करने में बेहद फायदेमंद है ये तरीके..
Share:

गर्मी के मौसम में अधिकतर लोग घमौरियों की समस्या से परेशान रहते हैं. घमौरियां उन्हें अधिक होती हैं, जिनकी त्वचा संवेदनशील होती है. इससे शरीर पर लाल चिकत्ते पड़ जाते हैं इन पर काफी हजली होती है और कैबव ये खुजली कुछ ज्यादा ही बढ़ जाती है. ये समस्या गर्मी में अधिक होती है जिससे बचने के लिए आप कुछ न कुछ अपनाते ही होंगे. घमौरी होना एक आम समस्या है, जो सबसे ज्यादा गर्दन, पीठ पर होती है. इसके लिए कच्चा प्याज खाएं, क्योंकि कच्चा प्याज गर्मी से बचाता है. कुछ घरेलू उपायों को आजमाकर भी आप घमौरियों को खुद से दूर रख सकते हैं.

मुल्तानी मिट्टी
मुल्तानी मिट्टी जिस तरह से त्वचा को खूबसूरत बनाती है, यह घमौरी की जलन और खुजली से भी छुटकारा दिलाती है. पांच चम्मच मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाकर लेप बनाएं. इस लेप को घमौरी पर दिन में एक-दो बार लगाएं. घमौरियां खत्म होने लगेंगी.

सरसों का तेल
दो चम्मच सरसों के तेल में दो चम्मच पानी मिलाएं. इसे सुबह-शाम मालिश करने से घमौरियां दूर होने लगती हैं.

खीरा
खीरा शरीर को ठंडा रखता है. एक गिलास पानी लें. इसमें नींबू का रस डालें. इस पानी में खीरे के पतले टुकड़े भी काटकर डाल दें. अब इन टुकड़ों को घमौरियों वाले जगह पर लगाएं.

आम
कच्चा आम भी शरीर की गर्मी को दूर करने में सहायक है. कच्चे आम को गैस पर भून लें. अब इसके गूदे को शरीर पर लेप लगाएं. इससे घमौरियों की समस्या दूर हो जाती है.

बर्फ
बर्फ को घमौरियों पर लगाने से जलन और खुजली में आराम मिलता है.

नारियल तेल
नारियल तेल में कपूर मिलाएं. इस तेल से पूरे शरीर पर मालिश करें. घमौरियों से तुरंत मिल जाएगा छुटकारा.

नीम
नीम की पत्तियों को पानी में उबाल लें. इस पानी से तीन-चार दिन लगातार स्नान करें. घमौरियां दूर हो जाएंगी.

तुलसी
तुलसी की लकड़ी को पीसकर इसके चूर्ण का लेप घमौरियों पर लगाने से घमौरियों में आराम मिलता है.

थकान जल्दी उतारने के लिए जमीन का इस तरह से करें इस्तेमाल

स्किन पर खुजली, कहीं इस बीमारी की और इशारा तो नहीं

शरीर में ऑक्सीजन का फ्लो बढ़ाता है सेंधा नमक

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -