जब ग़ालिब ने लिखी सलमान खान पर दर्द भरी शायरी!
जब ग़ालिब ने लिखी सलमान खान पर दर्द भरी शायरी!
Share:

27 दिसंबर को सुपरस्टार सलमान का जन्मदिन था। इसी दिन उर्दू अदब के महान शायर ग़ालिब की जन्म जयंती थी। इन दोनों के जन्मदिन के मौके पर सोशल मीडिया पर लोग ग़ालिब के अंदाज़ में सलमान खान जन्मदिन मना रहे हैं।

सोशल मीडिया के ज्ञानियों ने दोनों के जन्मदिन एक साथ मना डाले। बहरहाल, अगर सलमान ग़ालिब होते तो उनके शेर कुछ ऐसे रंग बदलते। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। 
 

ग़ालिब के ऐसे ही शेर जो सलमान की लाइफ पर फिट बैठते हैं - 

1.

न था कुछ तो ड्राइवर था, कुछ न होता तो ड्राइवर होता
बचाया मुझको होने ने, ड्राइवर न होता मैं तो क्या होता।

2.


चन्द चिंकारा के सींग, चन्द हसीनों के ख़ुतूत,
बाद मरने के मेरे घर से यह सामाँ निकला।

3.

बॉलीवुड के तुम्हीं उस्ताद नहीं हो ग़ालिब
कहते हैं इस ज़माने में एक शाहरुख़ भी है।
4.

"ऐश" ने ग़ालिब निकम्मा कर दिया
वरना हम भी आदमी थे काम के।

5.


हज़ारों गर्लफ्रेंड ऐसी कि हर गर्लफ्रेंड पे दम निकले
बहुत निकले मिरे अरमान लेकिन फिर भी कम निकले।

6.


"कैट" के पास किस मुँह से जाओगे 'ग़ालिब'
शर्म तुम को मगर नहीं आती।​


7.


हम को मालूम है कोर्ट की हक़ीक़त लेकिन
दिल के ख़ुश रखने को 'ग़ालिब' ये ख़याल अच्छा है।

 

Birthday Special: सलमान तुमसे बेहद नफ़रत है!

सलमान को ऐसे किया विश, 'फ्लर्ट करो तब दुआओं में याद रखना .....

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -