विंड चाइम की मीठी ध्वनि लाती है घर में गुड लक
विंड चाइम की मीठी ध्वनि लाती है घर में गुड लक
Share:

विंड चाइम घर में पोसेटिव एनर्जी का संचार करता है. इसके अलावा घर में विंड चाइम रखने से घर परिवार में लक और प्रोग्रेस आता है. पर कुछ बाते ऐसी है जो विंड चाइम लगाते वक़्त हमें धयान रखना चाहिए.

आइए जानते है क्या है वो बातें-

1-विंड चाइम धातु, लकड़ी या सिरेमिक पाइप से बनी होती है. जो इतनी हलकी होती है की हलकी सी भी हवा के झोंके से वह बजने लगती हैं.इस बात का ख़ास ध्यान रखे की विंड चाइम में लगे पाइप हमेशा खोखले होने चाहिए जिससे इसमें से नेगेटिव ऊर्जा निकल कर पॉजिटिव जाये.

2-विंड चाइम लगाते वक़्त हमेशा इस बात का धयान रखे की हमेशा नौ रोड वाला विंड चाइम ही लगाए.वैसे  मनोकामना के अनुसार ही विंड चाइम की रॉडों की संख्या चुनना अच्छा होता है.जैसे लंबी बीमारियों से बचाव के लिए 5 रॉड वाली विंड चाइम तो को घर या दूकान में लगाना सबसे अच्छा माना जाता है पति पत्नी के बीच प्यार को बढ़ाने के लिए 9 रॉड वाला विंड चाइम लगाना अच्छा माना जाता है.

3-अगर आप अपने घर में गुडलक और तरक्की लाना चाहते है तो हमेशा मीठी ध्वनि वाला विंड चाइम ही घर में लगाए.

जानिए क्या है काले तिल के तांत्रिक उपाय

घर में फिटकरी रखने से आता है धन

पानी की गलत दिशा बदल सकती है अपकी किस्मत

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -