घर में चीटियों से है परेशान तो ऐसे भगाए उन्हें
घर में चीटियों से है परेशान तो ऐसे भगाए उन्हें
Share:

बारिश में बाहर गिलका होने की वजह से घरों में चीटियों की तादाद बढ़ जाती है. यह चीटियां घर में झुड बना लेती हैं. चिटियों से कई तरह की परेशानी होती है जैसे खाने-पीने वाली चीजों में चिटियों का लग जाना और चिटियों का काटना आदि. चिटियों को कैसे घर से भगाना है तो निचे दिए टिप्स ट्रॉय करे. 

काली मिर्च का चूर्ण: चिटियों का खत्म करने के लिए एक कप गर्म पानी में काली मिर्च के चूर्ण को मिला लें और उसे चिटियों के घरों के उपर छिड़काव करें.

दालचीनी: चीटियों को दूर करने का सबसे आसान घरेलु नुस्खा है. दालचीनी को पीसकर उसका चूर्ण बना लें और इसे चिटियों के बनाए हुए घरों के उपर छिड़क दें. 

काला सिरका: घर में मौजूद काला सिरका भी चिटियों को घर से दूर करता है. काले सिरके को उस जह पर छिड़क दें. सिरके की बदबू से चिटिंया भाग जाती हैं.

लाल मिर्च: चिटियों को घर से भगाने के लिए लाल मिर्च के चूर्ण और नमक को उबलते हुए पानी में डालकर मिला लें और इसका इस्तेमाल करें. इस घरेलु उपाय से चिटियां अपने घर को छोड़कर चली जाती हैं.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -