अल्ट्रा मैराथन : जर्मनी के फ्लोरियन रियू ने शानदार जीत दर्ज की
अल्ट्रा मैराथन : जर्मनी के फ्लोरियन रियू ने शानदार जीत दर्ज की
Share:

स्पार्टा : जर्मनी के अल्ट्रा-मैराथन मशहूर और दिग्गज फ्लोरियन रियू ने बीते दिन यानि कि शनिवार को 33वीं स्पार्टाथैलॉन दौड़ शानदार जीत हासिल करने में सफलता प्राप्त कर ली। स्पार्टाथैलॉन दौड़ वर्ल्ड की सबसे कठिन और साथ ही सबसे ऐतिहासिक अल्ट्रा दूरी की दौड़ों में से एक है।

समाचार एजेंसी के मुताबिक, रियू ने 400 धावकों के साथ भाग लेते हुए 246 किलोमीटर की दौड़ को 23 घंटे, 17 मिनट और 31 सेकेंड में पूरी कर जीत दर्ज की। फ्लोरियन रियू ने साल 2013 और 2014 में इस दौड़ में दूसरा स्थान प्राप्त किया था। 

फ्लोरियन रियू के बाद इस दौड़ में ब्रिटिश अल्ट्रा-मैराथन धावक डान लॉसन (23:53:32) को दूसरा स्थान और डेनमार्क के किम हानसेन (25:54:37) ने तीसरा स्थान हासिल किया।   33वीं स्पार्टाथैलॉन दौड़ के महिला वर्ग में अमेरिका की 36 वर्षीया काटलिन नागे ने 25 घंटे, सात मिनट और 12 सेकेंड में पूरा कर प्रथम स्थान हासिल किया। काटलिन को साल 2014 में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ था। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -