जर्मनी के पास है बड़ा मौका
जर्मनी के पास है बड़ा मौका
Share:

दिल्ली: पिछली बार कि चैंपियन जर्मनी को 14 जून से शुरू हो रहे फीफा फुटबॉल विश्वकप में यदि अपना खिताब बचाएं रखना है तो उसे इतिहास की रेखा को पार करना होगा. विश्वकप का 1930 से अब तक का इतिहास गवाह है कि अब तक सिर्फ दो ही देश इटली और ब्राजील चैंपियन बनने के बाद अगले विश्वकप में अपना खिताब बचा पाने में कामयाब हुए है.  जर्मनी ने पहली बार1954 में खिताब जीता लेकिन 1958 के विश्वकप में उसे चौथा स्थान मिला.

 

जर्मनी ने 1974 में दूसरी बार विश्वकप जीता लेकिन 1978 के विश्वकप में जर्मन टीम राउंड-8 में बाहर हो गयी. जर्मनी ने 1990 में खिताब हासिल किया. लेकिन 1994 में उसे क्वार्टरफाइनल में बाहर हो जाना पड़ा. जर्मनी ने 2014 में खिताब जीता और अब अपना खिताब बरकरार रखने के लिये उसे इतिहास के पन्नो को बदलना होगा.

 

बता दें कि इटली ने 1934 में खिताब जीता और इसे 1938 के विश्वकप में फिर अपने पास रखा. इसी तरह ब्राजील भी 1958 में चैंपियन बना और फिर 1962 में उसने खिताब पर अपना कब्जा कायम रखा. अगर जर्मनी इस बार फिर विश्वकप जीत जाता है तो यह उसके लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होगी. वर्ष 1938 के बाद द्वितीय विश्वकप युद्ध के कारण 1942 और 1946 में विश्वकप का आयोजन नहीं हुआ था.

धोनी बोले मेरी उम्र हो गई है, और अब बल्लेबाजी करना..

इंडिया टीम ने पहनी नई जर्सी

मेरी प्रतिस्पर्धा धोनी से थी, अंजाम .......

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -