यूरो कप : जर्मनी ने यूक्रेन को 2-0 से दी शिकस्त
यूरो कप : जर्मनी ने यूक्रेन को 2-0 से दी शिकस्त
Share:

नई दिल्ली : वैकल्पिक खिलाड़ी श्कोड्रान मुस्ताफी के शानदार गोल और उसके बाद आखिरी समय में बास्टियन श्वैनस्टीगर के गोल से वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी ने यूरो कप के रोमांचक मुकाबले में यूक्रेन को 2-0 से मात दी. जर्मनी ने दोनों हाफ में 1-1 गोल किया. जर्मन टीम अपने ग्रुप सी में 3 अंक लेकर पहले जबकि पोलैंड इतने ही अंक लेकर दूसरे स्थान पर है.ग्रुप में आयरलैंड और यूक्रेन तीसरे और चौथे स्थान पर हैं.

इससे पहले ग्रुप सी के अन्य मैचों में पोलैंड ने उत्तर आयरलैंड को 1-0 से हराया था. जर्मनी की जीत के हीरो रहे मुस्ताफी जिन्हें टीम के खिलाड़ी सेंटर बैक मैट्स हमेल्स की अनुपस्थिति में बतौर वैकल्पिक खिलाड़ी उतारा गया था. मुस्ताफी ने मैच के 19वें मिनट में ही गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी.

90वें मिनट में श्वैनस्टीगर ने काफी करीब से किए एक गोल की बदौलत टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया. जर्मनी 1996 के बाद से चौथी बार यूरो कप में जीत दर्ज करने के लिए खेल रहा है. मैच में जर्मन गोलकीपर मैन्युअल नियुएर ने 3 गोल बचाए.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -