बायर्न म्यूनिख ने किया शानदार प्रदर्शन, यूनियन बर्लिन को दी 2-0 से मात

रोबर्ट लेंडोवस्की के सीजन के 26वें गोल के दम पर बायर्न म्यूनिख ने जर्मन फुटबाल लीग बुंदेसलीगा के 26वें राउंड के मैच में बर्लिन यूनियन को 2-0 से हरा दिया. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, रविवार को हुए मैच में मेजबान टीम ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन वो उसे कायम नहीं रख पाइ. बायर्न ने पलटवार करते हुए 18वें मिनट में खाता खोल ही लिया था लेकिन थॉमस मुलर का यह गोल वीएआर में ऑफसाइड करार दे दिया गया.

बायर्न को हालांकि पहले हाफ में आखिरकार सफलता मिल ही गई. नेवेन सुबोटिक ने लियोन जोरेट्ज्क को बॉक्स में गिरा दिया और रेफरी ने इस पर बायर्न को पेनाल्टी दी जिसे लेंडोवस्की ने गोल में तब्दील कर दिया.

दूसरे हाफ में भी मेहमान टीम ने मैच पर अपना नियंत्रण बनाए रखा और मेजबान टीम को ज्यादा मौके नहीं दिए. युनियन की टीम अपने डिफेंस को मजबूत करने में ही लगी रही. यहां भी हालांकि अंतिम पलों में उससे चूक हुई. 80वें मिनट में पावर्ड ने जोशुआ किम्मिच की कॉर्नर किक को नेट में डाल बायर्न के लिए दूसरा गोल कर उसकी जीत सुनिश्चित की.

एक के बाद एक खिलाड़ियों का आफरीदी पर निकल रहा क्रोध

Video: PoK में अफरीदी ने उगला जहर, पीएम मोदी पर दिया बेहद अपमानजनक बयान

AITA के पुरस्कार के लिए अंकिता रैना समेत इस खिलाड़ी को किया जा सकता है नॉमिनेट

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -