Geneva Motor Show 2019 : इवेंट में दिखी H2X SUV की झलक, महिंद्रा की KUV100 को देगी कड़ी टक्कर
Geneva Motor Show 2019 : इवेंट में दिखी H2X SUV की झलक, महिंद्रा की KUV100 को देगी कड़ी टक्कर
Share:

Geneva Motor Show 2019 की शुरुआत आज से हो चुकी है. देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी टाटा ने यहां कई गाड़ियों को शोकेस किया है. वहीं इसी कड़ी में अब देश की सीई दिग्गज कार निर्माता कंपनी का नाम फिर से जुड़ा है. बता दें कि Geneva Motor Show 2019 की शुरुआत आज से हुई है और इसका समापन 17 मार्च को हो जाएगा. इसमें अब टाटा ने एक बार फिर अपने एनए गाड़ी को पेश किया है, इसका नाम टाटा H2X SUV है और बताया जा रहा है कि यह गाड़ी महिंद्रा की KUV100 को कड़ी टक्कर देगी. 

प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्विट्जरलैंड के प्लैक्सपो कन्वैंशन सैंटर में आयोजित जिनेवा मोटर शो को सबसे पहले मीडिया के लिए खोला गया है और इसी में टाटा ने कई गाड़ियां पेश की है. जिसमे से एक H2X SUV भी है और आम जनता के लिए इसे 7 मार्च से यानी कि आज से 17 मार्च तक शुरू किया जाएगा. इवेंट के शुरू होने से पहले प्रैस डे पर टाटा मोटर्स के चेयरमैन रतन टाटा ने अपनी माइक्रो H2X SUV कन्सैप्ट कार को शोकेस किया. कीमत की बात की जाए तो कार की कीमत 4 लाख 50 हजार से 7 लाख 50 हजार के करीब हो सकती है. 

डिजाइन 

इस कार के डिजाइन को काफी अलग हटकर बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक़, इसे कम्पनी ने अपनी नैक्सन से थोड़ा छोटा बनाया है, लेकिन तब भी यह कार बाजार में आने के बाद महिंद्रा KUV100 को कड़ी टक्कर दे सकेगी. इसकी ग्राउंड क्लीयरेंस काफी ज्यादा है वहीं इसके डिजाइन और इंटीरियर को काफी बेहतर रूप दिया गया है. 

इंजन...

1.2 लीटर, 3 सिलेंडर Revotron पेट्रोल इंजन0.5 लीटर, 3 सिलेंडर Revotorq डीजल इंजन मिलेंगे.

ट्रांसमिशन में भी दो ऑप्शन्स 

5 स्पीड मैनुअलAMT (ऑटोमैटिक मैनुअल ट्रांसमिशन). 

अब पहले से सुरक्षित और काफी ख़ास हुई TVS Apache RTR 160, आ गया ABS फीचर

KTM 250 ड्यूक ABS लॉन्च, जानिए अब पहले से कितनी सुरक्षित और खास ?

यह है हिंदुस्तान की सबसे पसंदीदा स्कूटर, नए अवतार में जल्द ही आएगी Honda Activa

Boeing ने खड़ा कर दिया अनोखा ड्रोन, बिना पायलट के चलेगा 3700 KM

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -