समस्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए पढ़ें भूगोल के ऐसे प्रश्न
समस्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए पढ़ें भूगोल के ऐसे प्रश्न
Share:

C और D ग्रुप की परीक्षाओं में आने वाले प्रश्न की करें तैयारी जो किसी न किसी परीक्षा में आ सकते है. वैसे भी आपने देखा ही होगा की जब आप किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लेते है तो देखते ही होगें की कंप्यूटर ज्ञान और समान्य ज्ञान के बहुत से प्रश्न अक्सर पूछे ही जाते है.

मृदा को नाइट्रोजन से भरपूर करने वाली फसल मटर की फसल है.
घोंसला बनाने वाला एक मात्र सर्प नागराज (किंग कोबरा) है.
नदियाें में जल प्रदूषण की माप आक्सीजन की घुली हुर्इ मात्रा से की जाती है.
शिशु का पित्रत्व स्थापित करने के लिए डीएनए फिंगर प्रिंटिग तकनीक का प्रयोग किया जा सकता हैं.
मछली के मांस में बहुअसंतृप्त वसा अम्ल होते है इसलिए इसका उपभोग अन्य पशुओं के मांस की तुलना में स्वास्थ्यकर माना जाता है.

जीवाणु , सूक्ष्म शैवाल और कवक उधोगों में सर्वाधिक व्यापक रूप से उपयोग में आता है.
प्याज की खेती पौध का प्रतिरापण करके की जाती है.
आक्टोपस एक मृदुकवची (मोल्यूज) है.
इफेडि्रन एक औषधि है जिसका उपयोग अस्थमा रोग में होता है इसे जिम्नोस्पर्म से निकाला जाता है.
चावल की फसल के लिए नीलहरित शैवाल अच्छे जैव उर्वरक का कार्य करता है.
रेशम का किडा अपने जीवन चक्र के कोषित चरण में वाणिजियक तन्तु पैदा करता है.

रक्त ग्लूकोज स्तर सामान्यत: भाग प्रतिमिलियन में व्यक्त किया जाता है.
जेरेन्टोलाजी वृद्व अवस्था के अध्ययन को कहा जाता है.
जनसंख्या एवं मानव जाति के महत्वपूर्ण आंकडो के अध्ययन को जनांकिकी कहते है.

जानिए :15 जून के इतिहास में घटित -घटनाएँ

आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य ज्ञान

आने वाली सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए अवश्य पढ़ें

जरा आप भी जानें:इहितास की वो बातें

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -