सौर मंडल से जुडी कुछ ऐसी बातें जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में पूंछी जाती है
सौर मंडल से जुडी कुछ ऐसी बातें जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में पूंछी जाती है
Share:

हम फिर एक बार प्रतियोगी परीक्षाओं में आने वाले सामान्य ज्ञान पर नजर डालते है. और जानें की किस तरह के प्रश्न अक्सर पूछे जा रहे है.

सूर्य के चारों ओर घूमने वाले पिंड को क्या कहते हैं?
— ग्रह

किसी ग्रह के चारों ओर घूमने वाले पिंड को क्या कहते हैं?
— उपग्रह

ग्रहों की गति के नियम का पता किसने लगाया?
— केपलर

अंतरिक्ष में कुल कितने तारा मंडल हैं?
— 89

सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह कौन-सा है?
— बृहस्पति

सौरमंडल का जन्मदाता किसे कहा जाता है?
— सूर्य को

कौन-से ग्रह सूर्य के चारों ओर दक्षिणावर्त घूमते हैं?
— शुक्र व अरुण

निक्स ओलंपिया कोलंपस पर्वत’ किस ग्रह पर है?
— मंगल

ब्रह्मांड में विस्फोटी तारा क्या कहलाता है?
— अभिनव तारा

सौरमंडल की खोज किसने की?
— कॉपरनिकस

प्राचीन भारतीय सूर्य को क्या मानते थे?
— ग्रह

सूर्य कौन-सी गैस का गोला है?
— हाइड्रोजन व हीलियम

सूर्य के मध्य भाग को क्या कहते हैं?
— प्रकाश मंडल

किस देश र्में अरात्रि को सूर्य दिखाई देता है?
— नॉर्वे

सूर्य से ग्रह की दूरी को क्या कहा जाता है?
— उपसौर

सूर्य के धरातल का तापमान लगभग कितना है?
— 6000°C

मध्य रात्रि का सूर्य किस क्षेत्र में दिखाई देता है?
— आर्कटिक क्षेत्र में

सूर्य के रासायनिक संगठन में हाइड्रोजन का % कितना है?
— 71%

कौन-सा ग्रह सूर्य के सबसे निकट है?
— बुध

बुध ग्रह सूर्य का एक चक्कर लगाने में कितना समय लेता है?
— 88 दिन

सूर्य से सबसे दूर कौन-सा ग्रह है?
— वरुण

कौन-से ग्रह जिनके उपग्रह नहीं हैं?
— बुध व शुक्र

कौन-सा ग्रह सूर्य का चक्कर सबसे कम समय में लगाता है?
— बुध

किस ग्रह को पृथ्वी की बहन कहा जाता है?
— शुक्र

जरा आप भी जानें - राज्यों के भौगोलिक उपनाम जो प्रतियोगी परीक्षाओं में पूँछ लिए जाते है

कंप्यूटर सम्बन्धी कुछ ऐसे प्रश्न जो प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए होगें उपयोगी

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -