किस राज्य को कहा जाता है चावल का कटोरा? जानिए दुनिया से जुड़ा ये अहम ज्ञान
किस राज्य को कहा जाता है चावल का कटोरा? जानिए दुनिया से जुड़ा ये अहम ज्ञान
Share:

सामान्य ज्ञान विषय सभी कॉम्पिटिटर एग्जाम में आता है. तकरीबन सभी प्रकार की कॉम्पिटिटर एग्जाम तथा इंटरव्यू राउंड में सामान्य ज्ञान विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं. इंटरव्यू राउंड में कभी-कभी तो ऐसे चीजों पर पूछे गए प्रश्नों में कैंडिडेट्स फंस जाते हैं, जो चीजें हमारे आस पास ही होती हैं किन्तु हमें उनके बारे में पूरी जानकारी नहीं होती. सामान्य ज्ञान का सेक्शन प्रत्येक विद्यार्थी के लिए बहुत आवश्यक है तथा सभी को इस पर अच्छा फोकस करना चाहिए. आइए जानते हैं सामान्य ज्ञान के कुछ जरूरी प्रश्न…

सवाल 1- WiFi का पूरा नाम क्या है?
जवाब- Wireless Fidelity. (यह एक लोकप्रिय Wireless Networking Technology है. एक ऐसी Technology है, जिसके जरिए आज हम Internet और Network Connection का इस्तमाल कर रहे है).

सवाल 2- FM का पूरा नाम क्या है?
जवाब- Frequency Modulation.

सवाल 3- भारत में किस राज्य को चावल का कटोरा कहा जाता है ?
जवाब- आंध्र प्रदेश.

सवाल 4- पर्वत और पहाड़ के बीच की भूमि को कहते हैं?
जवाब- घाटी.

सवाल 5- एक किलो में कितने लीटर होते हैं?
जवाब- यह अलग-अलग लिक्विड की अलग-अलग प्रकृति पर निर्भर करता है. जैसे- 1 लीटर घी को जमा दिया जाए तो उसमें 990 ग्राम होते हैं. वहीं एक लीटर खाद्य तेल का वजन 910 ग्राम होता है. जबकि एक लीटर दूध का वजन 1032 ग्राम होता है.

सवाल 6- बताइए विश्व में प्रथम रेल किस देश में चली थी ?
जवाब- विश्व की पहली रेल सेवा इंग्लैंड(1826) में शुरू हुई.

सवाल 7- भारत के पहले क्रिकेट टेस्ट टीम कप्तान कौन थे?
जवाब- टीम इंडिया ने साल 1932 में पहला टेस्ट मैच खेला था. भारतीय टीम एक टेस्ट मैच की सीरीज खेलने इंग्लैंड गई थी. तब भारतीय टीम की कमान सीके नायडू ने संभाली थी.

सवाल- 8. DSLR का पूरा नाम क्या है?
जवाब- DSLR का पूरा नाम Digital Single Lens Reflex होती है.

सवाल- 9. CDMA पूरा नाम क्या है?
जवाब- CDMA का पूरा नाम है Code Division Multiple Access.

सवाल- 10. MTS का पूरा नाम क्या है?
जवाब- Mobile Telephone Service.

आपके ज्ञान को बढ़ा सकते हैं यह सवाल-जवाब, जरूर पढ़े

चमोली जिले में गंगा की कौन सी सहायक नदी बहती है?

अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस कब मनाया जाता है?

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -