सामान्य ज्ञान : ये महत्वपूर्ण प्रश्न अगर है याद तो, होगा सफल परीक्षा परिणाम
सामान्य ज्ञान : ये महत्वपूर्ण प्रश्न अगर है याद तो, होगा सफल परीक्षा परिणाम
Share:

Q.1 रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) के 'लुकोस्किन' नामक एक औषधि विकसित की है। इसका इस्तेमाल किसके उपचार में किया जाता है? – 

(A) ल्यूकोडर्मा 

(B) कैंसर 

(C) एड्स 

(D) मलेरिया 

Ans .   A

Q.2 भारतीय नौसेना की नाभिकीय ऊर्जा द्वारा संचालित पनडुब्बी कौन-सी है? –  

(A) आईएनएस-चक्र 

(B) एमएम चक्र 

(C) वीएनएस चक्र 

(D) आरवीएन चक्र 


Ans .   A

Q.3 भारतीय वायु सेना का कौन-सा विमान हवा से हवा में पुन: ईंधन भरने का कार्य करता है? – 

(A) इल्यूशिन 11-78

(B) सुखोई 

(C) मिकोयान 

(D) बोईंग 


Ans .   A
 
Q.4 एल्फा-लिनोलोनिक अम्ल (18 कार्बल युक्त ओमेगा-3 फैटी अम्ल) का सर्वोत्तम स्रोत है? – 

(A) असली 

(B) अलसी 

(C) कार्बन 

(D) हीरा 

Ans .   A

Q.5 हरे फलों को कृत्रिम रूप से पकाने के लिए कैल्शियम कार्बोइड का प्रयोग किया जाता है, यह क्या उत्पन्न करता है? –

(A) ऐसीटिलीन

(B) एसिड 

(C) कार्बन गैस 

(D) ऊर्जा

Ans .   A

Q.6 भारत में स्थापित पहला राष्ट्रीय उद्यान कौन-सा है? – 

(A) जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान

(B) नॅशनल राष्ट्रीय उद्यान 

(C) राष्ट्रीय उद्यान 

(D) टेक्नोलॉजी राष्ट्रीय उद्द्यान

Ans .   A

Q.7 पशुओं विशेषत: दुधारू-गो, के अनुपूरक भोजन के रूप में प्रयुक्त जैव-उर्वरक है? – 

(A) आजोला

(B) ऐसीटिलीन 

(C) कार्बन गैस 

(D) ऑक्सीजनं गैस

Ans .   A

Q.8 केन्द्रीय शुष्क बागवानी संस्थान कहाँ स्थित है? – 

(A) बीकानेर में

(B) जोधपुर 

(C) बाड़मेर 

(D) जयपुर

Ans .   A

Q.9 किस बीमारी के लिए ट्राइवेलेण्ट के स्थान पर बाइवेलेण्ट ओआरवी देने का निर्णय भारत सरकार ने लिया है? – 

(A) पोलियो 

(B) डेंगू 

(C) चिकन गुनिया 

(D) हैजा 


Ans .   A

Q.10 फरवरी, 2016 में आयोजित हुए 12वें दक्षिण एशियाई खेलों में भारत ने कितने स्वर्ण पदक जीते? – 

(A) 188

(B) 189

(C) 200

(D) 202 

Ans .   A

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -