पढ़ें प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य ज्ञान
पढ़ें प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य ज्ञान
Share:

प्रतियोगी परीक्षाओं में आने वाले सामान्य -ज्ञान से जुड़े ऐसे प्रश्न जो आपकी सफलता के लिए सहायक होगें.इन्हीं प्रश्नों के सही जवाब से आप अच्छा स्कोर कर पायेगें.

सबसे बड़ी आँखें किस स्तनधारी प्राणी की होती है? 
--- हिरण
आज कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) के उत्सर्जनमें सर्वाधिक योगदान करने वाला देश है?
---संयुक्त राज्य अमरीका
निम्नलिखित में से किस उद्योग में अभ्रक कच्चे माल के रूप में प्रयुक्त होता है?
 --- विद्युत
विद्युत प्रेस का आविष्कार किसने किया था?
 --- हेनरी शीले ने
प्रेशर कुकर में खाना जल्दी पक जाता है,क्योंकि?
 --- प्रेशर कुकर के अन्दर दाब अधिक होता है
दाब बढ़ाने पर जल का क्वथनांक?
 --- बढ़ता है
प्रत्येक क्रिया के बराबर व विपरीत दिशा में एक प्रतिक्रिया होती है- यह न्यूटन का कौन सा नियम है?
 ---तीसरा नियम है
ताँबा (कॉपर) का शत्रु तत्व  है?
 --- गंधक
उगते व डूबते समय सूर्य लाल प्रतीत होता है,क्योंकि? 
--- लाल रंग का प्रकीर्णन सबसे कम होता है
रेडियोऐक्टिवता की खोज किसने की थी? 
--- हेनरी बेकरल ने
पानी के अन्दर हवा का एक बुलबुला किस तरह बर्ताव करता है? 
--- एक अवतल लेंस
इकाइयों की समस्त व्यवस्थाओं में किस इकाई की मात्रा समान होती है?
 --- विशिष्ट

यदि कोई मनुष्य समतल दर्पण की ओर 4 मीटर/सेकेण्ड की चाल से आ रहा है, तो दर्पण में
मनुष्य का प्रतिबिम्ब किस चाल से आता हुआ प्रतीत होगा?

 --- 8 मीटर/सेकेण्ड
कारों, ट्रकों और बसों में ड्राइवर की सीट के बगल में कौन-सा दर्पण लगा होता है?
--- उत्तल दर्पण
ऐसे तत्त्व जिनमें धातु और अधातु दोनों के गुण पाये जाते हैं वे कहलाते हैं?
 --- उपधातु
वनस्पति विज्ञान के जनक कौन हैं?
 ---थियोफ्रेस्टस
निम्नलिखित में से किसमें ध्वनि की चाल सबसे अधिक होगी?
 --- इस्पात में

चन्द्रमा पर एक बम विस्फ़ोट होता है.इसकी आवाज़ पृथ्वी पर सुनाई देगी या नहीं?
 --- सुनाई नहीं देगी

परीक्षाओं के दौरान इन शब्दों में कर जाते है गलतियां -अब रखें ध्यान

एक नजर फिर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी पर -



 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -