अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए मशहूर वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल ने अपने नाम सबसे अधिक 500 छक्के मारने का रिकॉर्ड बनाया है. क्रिस गेल ने आईपीएल8 में रॉयल चैलेंजर्स के लिए खेलते हुए टिम साउदी की गेंद पर छक्का मारकर टी20 क्रिकेट में अपने छक्को की संख्या 500 कर दी. यह उनका 201वां टी20 क्रिकेट मैच था.
छक्कों के मामले में गेल के बाद उनकी ही टीम के खिलाडी कीरोन पोलार्ड का नंबर आता है. पोलार्ड के नाम टी20 क्रिकेट में 348 छक्के दर्ज है. इसके अलावा गेल आईपीएल-8 में अब तक 14 छक्के लगा चुके हैं. इसके साथ ही उनके IPL में अब तक 206 छक्के हो चुके है. गेल यहाँ भी दूसरे नंबर पर मौजूद सुरेश रैना से काफी आगे है. रैना ने IPL में 143 छक्के लगाए है.
वैसे वनडे क्रिकेट की बात की जाए तो गेल वनडे में 238 छक्कों के साथ तीसरे नंबर पर हैं. वनडे की एक पारी में सर्वाधिक 16 छक्के का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से क्रिस गेल, रोहित शर्मा और ए बी डी’विलियर्स के नाम है..