दूसरे वन डे की हार पर गावस्कर ने कहा न्यूजीलैंड को हल्के में न ले

नई दिल्ली - दिल्ली में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे वन डे में भारत को मिली हार पर पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कहा कि टीम इण्डिया को यह नहीं  भूलना चाहिए कि न्यूजीलैंड की टीम वनडे विश्व कप की उपविजेता है. उसे हल्के में नहीं लिया जा सकता हैं. गावस्कर ने कहा कि टेस्ट की बात अलग थी, लेकिन न्यूजीलैंड की टीम वनडे और टी-20 में बेहतर है, क्योंकि उसके पास कई शानदार बल्लेबाज और गेंदबाज हैं.

पूर्व क्रिकेटर ने भारत की हार के कारणों के बारे में बताया कि भारतीय टीम को रनों का पीछा करते समय सही शुरुआत नहीं मिली.अन्यथा 243 रन के छोटे लक्ष्य का भी पीछा नहीं कर पाना कठिन नही था. कोटला वन-डे में हार के बाद अब सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ गई है.

पूर्व कप्तान ने कहा कि भारतीय बल्लेबाजों को थोड़ा अधिक धैर्य दिखाना था. भारत पर लक्ष्य का पीछा करते समय शुरुआत से ही दबाव था.रोहित शर्मा जैसा बल्लेबाज मैच को अकेले ही खींचकर ले जाने की क्षमता रखता है, लेकिन वह भी जल्दी ही आउट हो गए. कुछ ऐसा ही विराट कोहली के साथ भी हुआ. यही वह कारण थे जिनसे इंडिया लक्ष्य का पीछा करने में सफल नहीं हो पाई.

युसूफ पठान का गावस्कर पर पलटवार,जाने क्या है मामला

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -