भारत की पस्त हालत देख गावस्कर ने किया धोनी को याद
भारत की पस्त हालत देख गावस्कर ने किया धोनी को याद
Share:

दक्षिण अ‍फ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत को 135 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की इस सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया. इस मैच के पांचवे और आखिरी दिन 287 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया मात्र 151 रन पर ऑल आउट हो गयी. इस मैच में टीम इंडिया के चयन और मैच के दौरान लिए गए फैसलों पर भी सवाल खड़े किये जा रहे है. भारत के कई पूर्व क्रिकेटरों ने भी टीम इंडिया के फैसले और टीम चयन अपना विरोध प्रकट किया है.

सेंचुरियन टेस्ट में कोहली के फैसलों पर प्रश्नचिन्ह लगाने वाले क्रिकेटरों में सुनील गावस्‍कर, वीरेंद्र सहवाग और लक्ष्‍मण आदि क्रिकेटर हैं. सेंचुरियन टेस्ट के आखिरी दिन टीम इंडिया पर छाए हार के बादलों को देखते हुए सुनील गावस्‍कर ने कहा, 'आप पहले टेस्ट से इस टीम के चयन को देखिए. इस टेस्ट में भी टीम का चयन देखिए और बाकी चीज़ें जो ये टीम कर रही है. ये टीम अलग तरह से सोच रही है, जिस पर हम में से कोई भी उंगली नहीं उठा सकता. भारतीय क्रिकेट से जुड़े हम सभी लोगों को दुआ करनी चाहिए कि ये जो कर रहे हैं वो काम कर जाए. पहले टेस्ट में वो काम नहीं किया. दूसरे टेस्ट में भी अब तक वो काम नहीं किया है.'

टीम इंडिया की पस्त हालत को देखते हुए गावस्‍कर को धोनी को याद किया. उन्होंने कहा कि, 'काश धौनी ने संन्यास नहीं लिया होता. अगर धौनी चाहते तो वो खेल सकते थे. लेकिन साफ़ है कि उन पर कप्तानी का बहुत दबाव था. मेरे मुताबिक, उन्हें कप्तानी छोड़ कर बतौर विकेट कीपर बल्लेबाज़ टीम में बने रहना चाहिए था. क्योंकि ड्रेसिंग रूम में उनकी सलाह अनमोल है. शायद उन्होंने सोचा कि उनका चले जाना ही ठीक है.'

 

सेंचुरियन टेस्ट में भारत की शर्मनाक हार

U-19 वर्ल्ड कप: न्यूजीलैंड ने केन्याई गेंदबाजों को जमकर धोया

आ गया देश का पहला स्पोर्ट्स रेडियो चैनल

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -