गौतम गंभीर ने इस खिलाड़ी की तुलना कुमार संगकारा और ब्रायन लारा से की
गौतम गंभीर ने इस खिलाड़ी की तुलना कुमार संगकारा और ब्रायन लारा से की
Share:

नई दिल्लीः टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने दक्षिण अफ्रीकी कप्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मेहमान टीम के कप्तान क्विंटन डी कॉक की तुलना हान क्रिकेटरों श्रीलंका के कुमार संगकाराऔर वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा से की है। बता दें कि भारत और क्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला टी20 मैच बारिश के कारण धुल गया। इस पूर्व ओपनर ने कहा कि लारा और संगकारा इस खेल के दो महान बाएं हाथ के बल्लेबाजों में से रहे हैं।

गंभीर ने क्विंटन डी कॉक को बतौर कप्तान उनके करियर के लिए शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि कप्तानी की जिम्मेदारी मिलने के बाद डी कॉक बतौर बल्लेबाज अपनी लय नहीं खोएंगे। गंभीर ने बताया कि विश्व कप अभियान के बाद दक्षिण अफ्रीका ने भारत दौरे पर टी-20 सीरीज के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी क्विंटन डी कॉक को सौंपी है. मुझे डी कॉक की बल्लेबाजी पसंद है. वह बाएं हाथ के शानदार बल्लेबाज हैं और मुझे कुमार संगकारा और ब्रायन लारा की याद दिलाते हैं. उम्मीद है कि वो कप्तान के तौर पर सफल साबित होंगे, लेकिन इसके लिए उनकी बल्लेबाजी प्रभावित नहीं होगी. गंभीर ने यह बातें एक अखबार में लिखे कॉलम में कही। बता दें कि गंभीर क्रिकेट को छोड़कर सियासदां बन चुके हैं। 

लद्दाख को क्रिकेट एकेडमी की सौगात, अनुराग ठाकुर ने की घोषणा

पाकिस्तान ने शाहरुख खान की टीम के ओर से खेल रहे अपने खिलाड़ी को बुलाया वापस, जाने कारण

KBC शो में इस भारतीय क्रिकेटर से जुड़ा पुछा गया सात करोड़ रुपये का सवाल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -