गौतम बंबावले होंगे पाकिस्तान में भारत के नए उच्चायुक्त
गौतम बंबावले होंगे पाकिस्तान में भारत के नए उच्चायुक्त
Share:

नई दिल्ली : पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त टीसीए राघवन ने गुरुवार को अपना दो वर्ष का कार्यकाल पूरा कर लिया। उनके स्थान पर भूटान में पदस्थापित भारत के राजदूत गौतम बंबावले पाकिस्तान में नए उच्चायुक्त होंगे। बंबावले जनवरी के मध्य में अपना कार्यभार संभालेंगे। राघवन बुधवार को भारत के बाघा सीमा से भारत लौट गए।

पाक में भारत के उप उच्चायुक्त जे पी सिंह व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने राघवन को सीमा पर विदाई दी। इससे पहले मंगलवार को राघवन ने पाकिसातान के पीएम नवाज शरीफ से भी विदाई मुलाकात की। दोनों देशों के रिश्ते में सुधार लाने के राघवन की सेवाओं को शरीफ ने सराहा भी था।

शरीफ की अगुआई में नई सरकार बनने के बाद जून 2013 में भारत सरकार ने राघवन को पाकिस्तान का उच्चायुक्त नियुक्त किया था। साल 1982 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी राघवन 2003 से 2007 तक इस्लामाबाद में उप उच्चायुक्त भी रह चुके हैं। वह ब्रिटेन, भूटान और कुवैत में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -