अनुच्छेद 370 हटने पर बोली गौहर खान, कहा- 'बच्चे रो रहे हैं...'
अनुच्छेद 370 हटने पर बोली गौहर खान, कहा- 'बच्चे रो रहे हैं...'
Share:

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने से पूरे देश में खुशी का मौहाल है इस समय सभी बहुत खुश है क्योंकि अनुच्छेद 370 हट चुका है. ऐसे में सरकार के फैसले के सपोर्ट में कई बी-टाउन सेलेब्स ने भी रिएक्ट किया है और एक्ट्रेस गौहर खान ने आर्टिकल 370 हटाने पर तो खुलकर बयान नहीं दिया, मगर उन्होंने कश्मीर के मौजूदा हालात को लेकर चिंता जरूर जताई है. आपको बता दें कि कश्मीर में शांति और संचार सुविधाओं को बहाल करने को लेकर गौहर ने भारत सरकार से अपील की है. वहीं गौहर खान ने एक ट्वीट में लिखा- ''भारत सरकार से मेरा अनुरोध है कि वो पूर्व राज्य की संचार सुविधाओं को बहाल करें. वहां पर परिवारों को एक-दूसरे की सलामती जानने के लिए उनसे संपर्क करने की जरूरत है.

बच्चे रो रहे हैं क्योंकि वे अपने माता-पिता से नहीं मिल पा रहे हैं, अब बहुत दिन हो चुके हैं.'' वहीं उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा- ''हां कश्मीर में कर्फ्यू और लॉकडाउन किया जाता है लेकिन इतना लंबा??? निश्चित रूप से वे इंसान हैं, निश्चित रूप से अब अगर उनके पास कोई स्पेशल स्टेट्स नहीं है. लेकिन वे अभी भी नागरिक हैं. या क्या उनके पास कोई बेसिक अधिकार नहीं है?'' आपको बता दें कि गौहर खान ने चिंता जताते हुए ट्वीट में लिखा- ''जितना चाहे आनंद मनाएं लेकिन वहां के लोगों को साधारण जिंदगी जीने दें. क्या यहीं प्रस्तावित हुआ है. क्या इसकी फैसले की लोग तारीफ करते हुए कह रहे हैं कि एक भारत है.

यह एक कैसे है, अगर इसे बिना कम्यूनिकेशन के अंधेरे में रखा जाता है. कृपया वहां के हालात को नॉर्मल होने दें.'' गौहर खान एक टीवी एक्ट्रेस हैं और वह बिग बॉस में नजर आ चुकीं हैं और बिग बॉस की विनर भी रह चुकीं हैं. वैसे गौहर के इन ट्वीट्स पर लोगों के नेगेटिव कमेंट्स ज्यादा आ रहे हैं और लोग इसे गलत बता रहे हैं.

'नच बलिए 9' की ये जोड़ी दिखेगी 'दबंग 3' में

KBC : शो के शुरू होने से लेकर अब तक काफी बदल चुका है बिग बी का लुक

इस तारीख को होगा नायरा और कार्तिक का मिलन, सामने आईं तस्वीरें

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -