गैरी कर्स्टन बने इस टीम के कोच
गैरी कर्स्टन बने इस टीम के कोच
Share:

मुंबईः दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर गैरी कर्स्टन अब एक नई टीम से जुड़ गए हैं। भारतीय टीम के कोच रह चुके कर्स्टन अपने कार्यकाल मेें भारत को विश्व कप जीता सके हैं। वह आईपीएल में बेंगलोर टीम के भी कोच रह चुके हैं। गैरी कर्स्टन को अगले साल शुरू होने वाली द हंडरेड लीग में कार्डिफ पुरुष टीम का कोच बनाया गया है. इसके साथ ही इस टीम के लिए लंबे समय से हो रही कोच की तलाश भी समाप्त हो गई है।

वहीं, बीते साल ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम को टी-20 वर्ल्ड कप जिताने वाले कोच मैथ्यू मॉट को कार्डिफ की महिला टीम का कोच बनाया गया है। टीम इंडिया और आईपीएल में कोचिंग देने के अलावा कर्स्टन बिग बैश की टीम होबार्ट हरिकेंस के साथ भी जुड़े थे। अपनी नई टीम से जुड़ने के बारे में कर्स्टन ने कहा कि कोचिंग संबंधी काम के लिए इंग्लिश एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड से जुड़ना ऐसा काम है जो मैंने इससे पहले कभी नहीं किया था।

यह एक शानदार अवसर है। कर्स्टन ने आगे कहा कि ये एक अनुसार प्रारूप है और मुझे पूरी उम्मीद है कि ये काफी फेमस होगा। आपतो बता दें कि गैरी कर्स्टन को भारत के सफलतम कोचों में गिना जाता है। BCCI ने यह कहा था कि अगर वो चाहें तो दोबारा टीम से जुड़ सकते हैं। बोर्ड इन दिनों टीम के लिए नया कोच चयन करने की प्रक्रिया में लगा हुआ है। 

नंबर 4 पर इस खिलाड़ी की जगह हो फिक्स, गावस्कर ने की मांग

भारतीय टीम के कोच के लिए इन 6 दिग्गजों को किया गया शॉर्टलिस्ट

2028 के ओलंपिक गेम्स में शामिल होगा क्रिकेट, आईसीसी की कोशिश जारी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -