जोहान्सबर्ग पिच पर गांगुली का फूटा गुस्सा
जोहान्सबर्ग पिच पर गांगुली का फूटा गुस्सा
Share:

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान सौरव गांगुली ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जोहांसबर्ग में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच की पिच को लेकर बड़ा बयान दिया है. गांगुली का मानना है कि यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए अन्यायपूर्ण है. इतना ही नहीं उन्होंने इस मामले पर आईसीसी से भी हस्तक्षेप करने की मांग की है.

गांगुली ने अपना गुस्सा ट्विटर के जरिए जाहिर करते हुए लिखा, 'इस तरह की पिच पर टेस्ट क्रिकेट खेलना अन्यायपूर्ण है. मैंने 2003 में न्यूजीलैंड में ऐसी पिचें देखी थी. बल्लेबाजों के पास बहुत कम मौका होता है. आईसीसी को इस पर गौर करना चाहिए.' गौरतलब है कि जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम पर चल रहे इस मुकाबले में दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

तीसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आयी भारतीय टीम पहले ही दिन 187 रन पर ऑल आउट हो गयी. वहीं दक्षिण अफ्रीका ने भी दिन का खेल खत्म होने तक अपना एक विकेट गवां दिया था. इस प्रकार तीसरे टेस्ट के पहले दिन कुल 11 विकेट गिरे जो कि बल्लेबाजों के लिए कही से भी अच्छा सन्देश नहीं है.

 

टीम इंडिया की नई दिवार चेतेश्वर पुजारा का आज जन्मदिन

जोहानसबर्ग टेस्ट : भारत 187, SA - 81/3

क्रिकेट छोड़ अब एक्टिंग की दुनिया में हाथ आजमाएंगे युवराज सिंह

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -