UPTET पेपर लीक करने वालों की खैर नहीं, गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत होगी कार्रवाई
UPTET पेपर लीक करने वालों की खैर नहीं, गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत होगी कार्रवाई
Share:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने हाल ही में एक बड़ा निर्देश दिया है। जी दरअसल उन्होंने राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) का पेपर लीक (Paper Leak) होने पर बड़ा फैसला लिया है। जी दरअसल उन्होंने अधिकारियों को साफ तौर पर यह निर्देश जारी कर दिए हैं कि पेपर लीक करने वालों पर गैंगस्टर एक्ट (Gangster ACT) के अंतर्गत कार्रवाई करें। केवल यही नहीं बल्कि उन्होंने यह भी कहा है कि, 'कैंडिडेट्स को कोई परेशानी होनी चाहिए। इनके आने जाने का इंतजाम सरकार करेगी। वहीं, अगले 1 महीने के भीतर दोबारा परीक्षा करने की तैयारी करें। हालांकि परीक्षार्थियों से अब दोबारा फीस नहीं ली जाएगी।' आपको यह भी बता दें कि मामले में अभी तक 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

क्या है पूरा मामला- जी दरअसल, आज यानी रविवार सुबह शिक्षक बनने के लिए अनिवार्य UPTET परीक्षा 28 नवंबर को केंद्रों पर सुबह 10:00 बजे शुरू हुई। ऐसे में परीक्षा जैसे ही केन्द्र पर शुरू हुई उसी के 20 मिनट बाद केन्द्र व्यवस्थापक तहसीलदार ने सभी कमरों में परीक्षा निरस्त होने की सूचना दी। जैसे ही निरस्त की सूचना मिली वैसे ही परीक्षा देने आए सभी परीक्षार्थी मायूस होकर केंद्र से बाहर निकलने लगे। इस दौरान परीक्षा निरस्त होने के बाद कालेज के मुख्य गेट पर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर रखी थी।

जी दरअसल केन्द्र से निकलने वाले सभी परीक्षार्थी को बारी बारी से गेट से बाहर भेजा गया। आप सभी को बता दें कि TET के पेपर को लीक होने की आशंका में रद्द कर दिया गया। दूसरी तरफ एडीजी लॉ एंड आर्डर ने बताया है कि पेपर लीक होने की वजह से टीईटी परीक्षा को स्थगित किया जा रहा है। टीईटी पर्चा लीक में एसटीएफ ने कई आरोपियों को पकड़ लिया है और कारवाई चल रही है। इसके अलावा यह भी कहा गया है कि उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) 1 महीने के अंदर ही UPTET परीक्षा का आयोजन करवाएगी।

UPTET परीक्षा रद्द होने पर योगी सरकार पर भड़के अखिलेश-प्रियंका

'UPTET Exam 2021' रद्द होने पर फूटा छात्रों का गुस्‍सा, निकले आँखो से आंसू

'रस्सी जल गई, लेकिन ऐंठन न गई', BJP सरकार पर प्रियंका का तंज

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -