करना है सभी पापों का सर्वनाश तो गंगा सप्तमी के दिन करें यह आरती
करना है सभी पापों का सर्वनाश तो गंगा सप्तमी के दिन करें यह आरती
Share:

हर साल गंगा सप्तमी का पर्व लोग धूम-धाम से मनाते है। अब इस साल यानी 2021 में यह पर्व 18 मई को मनाया जाने वाला है। आप सभी को बता दें कि गंगा सप्तमी तिथि 18 मई 2021 को दोपहर 12 बजकर 32 मिनट से शुरू होकर बुधवार, 19 मई 2021 को दोपहर 12 बजकर 50 मिनट तक रहेगी। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं गंगा माँ की आरती। कहते हैं गंगा माँ का पूजन करने के बाद उनकी आरती करना चाहिए क्योंकि इससे वह बहुत खुश होती हैं और सारे पापों का नाश करती हैं।

श्री गंगा मां की आरती-

ॐ जय गंगे माता, श्री गंगे माता।
जो नर तुमको ध्याता, मनवांछित फल पाता।
ॐ जय गंगे माता।।।

चन्द्र-सी ज्योत तुम्हारी जल निर्मल आता।
शरण पड़े जो तेरी, सो नर तर जाता।
ॐ जय गंगे माता।।।

पुत्र सगर के तारे सब जग को ज्ञाता।
कृपा दृष्टि तुम्हारी, त्रिभुवन सुख दाता।
ॐ जय गंगे माता।।।

एक ही बार भी जो नर तेरी शरणगति आता।
यम की त्रास मिटा कर, परम गति पाता।
ॐ जय गंगे माता।।।
आरती मात तुम्हारी जो जन नित्य गाता।
दास वही जो सहज में मुक्ति को पाता।
ॐ जय गंगे माता।
ॐ जय गंगे माता।

अपनी प्राइवेसी पॉलिसी पर बोला व्हाट्सएप- न मानने वालों के अकाउंट डिलीट होंगे...

अमिताभ ने पूछा 'कौन बनेगा करोड़पति' के 13वें सीजन के लिए रजिस्ट्रेशन का 7वां सवाल

चिरायु अस्पताल से सरकार को लगाव! नरोत्तम मिश्रा बोले- 'अब क्यों करें कार्रवाई ?'

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -