इन मन्त्रों के जप के साथ करें बप्पा का विसर्जन
इन मन्त्रों के जप के साथ करें बप्पा का विसर्जन
Share:

गणेश चतुर्थी से शुरू गणेशोत्सव को लेकर भक्तों में खूब उत्साह रहा लेकिन अब गणपति बप्पा को विदा करने का समय आ गया है. ऐसे में दस दिन विधि-विधान से श्रद्धा और आस्था के साथ पूजा करने के बाद उनकी विदाई का दिन आ गया है और आज गणेश विसर्जन का दिन है. ऐसे में 10 दिनों तक गणपति बप्पा की अपने घर में यथाशक्ति सत्कार, सेवा और पूजा के बाद अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश जी का विसर्जन करते हैं. वहीं ज्योतिषों के अनुसार अनंत चतुर्दशी को गणेश जी को ठीक उसी प्रकार विदा करना चाहिए, जैसे घर से कोई व्यक्ति तीर्थ यात्रा पर निकलता है क्योंकि ऐसा करने से वह आपके घर में सुख समृद्धि देकर जाते हैं. वहीं ऐसा करने से 10 दिनों तक किए गए पूजा अर्चना का पूरा फल मिलता है. आप सभी को बता दें कि चतुर्दशी के दिन सबसे पहले दस दिनों तक जो आरती-पूजा-अर्चना की है, उसी तरह से विधि-विधान से पूजा अर्चना करना चाहिए. वहीं उसके बाद विशेष प्रसाद का भोग लगाकर श्री गणेश के पवित्र मंत्रों से उनका स्वस्ति वाचन करें. 


इस बार आज यानी 12 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के दिन गुरुवार है और इस दिन वैसे तो पूरे दिन को शुभ माना जाता है, लेकिन आप अपनी सुविधा के अनुसार कभी भी प्रतिमा का विसर्जन कर सकते हैं. ज्योतिषों के अनुसार सुबह 6 बजे से 7 बजे, 9 बजे से 10 बजकर 30 मिनट और 1 बजकर 30 मिनट से 3 बजे तक अशुभ समय है और इस समय को छोड़कर आप किसी भी समय बप्पा की मूर्ति का विसर्जन कर सकते हैं.

चतुर्दशी तिथि प्रारंभ: 12 सितंबर 2019, सुबह 5.06 बजे से
चतुर्दशी तिथि समाप्त: 13 सितंबर को सुबह 7.35 मिनट तक

इन मंत्रों का करें जप- 


ॐ शांति सुशान्ति: सर्वारिष्ट शान्ति भवतु.
ॐ लक्ष्मीनारायणाभ्यां नम:.
ॐ उमामहेश्वराभ्यां नम:.
ॐ वाणी हिरण्यगर्भाभ्यां नम:.
ॐ शचीपुरन्दराभ्यां नम:.
ॐ मातापितृ चरण कमलभ्यो नम:.
ॐ ईष्टदेवाताभ्यो नम:.
ॐ कुलदेवताभ्यो नम:.
ॐ ग्रामदेवताभ्यो नम:.
ॐ स्थान देवताभ्यो नम:.
ॐ वास्तुदेवताभ्यो नम:.
ॐ सर्वे देवेभ्यो नम:.
ॐ सर्वेभ्यो ब्राह्मणेभ्यो नम:.
ॐ सिद्धि-बुद्धि सहिताय श्रीमन्यहा गणाधिपतये नम

लालबाग के राजा के दर्शन करने पहुंची मौनी रॉय, वायरल हो रहीं तस्वीरें

दुल्हन की तरह सजकर लाल बाग के राजा के दर्शन करने पहुंची दीपिका रणवीर सिंह

'ये रिश्ते हैं प्यार के' शो के सेट पर हुआ गणेश विसर्जन, तस्वीरें हो रहीं वायरल

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -