यह है गणेश चतुर्थी के विशेष और अभिजित मुहुर्त
यह है गणेश चतुर्थी के विशेष और अभिजित मुहुर्त
Share:

हर साल आने वाले गणेश चतुर्थी के त्यौहार को इस साल 2 सितंबर को मनाया जाने वाला है. ऐसे में भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि का अपना विशेष महत्व माना जाता है और चतुर्थी तिथि के अनन्त चतुर्दशी तक की जाने वाली गणेश पूजा का अपना एक अलग ही महत्व होता है. वहीं भारतीय संस्कृति में साकार ब्रह्म और निराकार ब्रह्म दोनों को पूजने का विधान है और विशेष रूप से सनातन धर्म के लोग साकार ब्रह्म की पूजा अर्चना करते हैं और इनमें से प्रमुख हैं गणेश की पूजा. जी हाँ, गणेश को प्रथम पूज्य कहते हैं और हम आम मानव ही नहीं अपितु देवता भी गणेश को प्रथम पूज्य के रूप में पूजते हैं. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं गणेश चतुर्थी के शुभ मुहूर्त और विशेष मुहूर्त. 

गणेश चतुर्थी (भाद्रपद शुक्ल पक्ष के चतुर्थी) 2 सितंबर 2019 दिन सोमवार
गणेश चतुर्थी तिथि आरंभ- 04:56

चतुर्थी तिथि समाप्त- 01:53 (3 सितंबर 2019)

गणेश पूजा के लिए अभिजित मुहुर्त - 2 सितंबर 11:05 से 13:36 दोपहर तक प्रारंभ कर लेना चाहिए .

विशेष मुहूर्त -
अमृत चैघड़िया - प्रातः 6.10 से 7.44 तक, 
शुभ चैघड़िया- प्रातः 9.18 से 10.53 तक
लाभ चैघड़िया-  दोपहर बाद 3.35 से 5.09 तक. 

आपको बता दें कि ज्योतिष के अनुसार इस साल गणेश चतुर्थी में चतुर्ग्रही योग बन रहा है जो कालपुरूष के पत्रिका के अनुसार पंचम भाव में बन रहा है. वहीं सिंह राशि में सूर्य, बुध, मंगल एवं शुक्र का योग होना निश्चय ही शुभ फलदायी माना जा रहा है और पंचम स्थान से बुद्धि और विवेक की बात की जाती है इसलिए जो भी इस वर्ष पुरी श्रद्धा से इनकी पूजा अर्चना करेंगे उनको विशेष लाभ प्राप्त होगा. इसी के साथ जो व्यक्ति धन चाहते हैं वह शुक्र विपुल धन की प्राप्ति करा सकते हैं. वहीं यश संतान एवं आंखों की रोशनी की कामना रखने वालों को सूर्य देव की कृपा मिल जाएगी.

इस बार गणेश चतुर्थी नहीं मनाएगा कपूर परिवार..!

गणेश चतुर्थी पर राशि के अनुसार घर लाए इस रंग की मूर्ति और लगाए यह भोग

डांस दीवाने के सेट पर प्रतिभागी ने किया एरिका को प्रपोज, वायरल हो रहा वीडियो

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -