इस वजह से गणेश चतुर्थी पर लगाए जाते हैं  'गणपति बप्पा मोरया' के जयकारे
इस वजह से गणेश चतुर्थी पर लगाए जाते हैं 'गणपति बप्पा मोरया' के जयकारे
Share:

आज गणेश चतुर्थी का त्यौहार है. ऐसे में आज पूरे देशभर में गणेश चतुर्थी की तैयारियां और जश्न शुरू हो गया है. वहीं गणेश पूजन से पहले श्रद्धालु घर में भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना करते हैं और इस दौरान भक्त बड़े हर्षोल्लास के साथ 'गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया' का जयकारा लगाते हैं. अब आप सभी भी यह जयकारे लगा रहे होंगे लेकिन क्या आपको पता है 'गणपति बप्पा मोरया' जयकारे की शुरुआत कैसे हुई...? अगर नहीं तो आइए हम आपको बताते हैं इसके बारे में. जी दरअसल इसके पीछे एक कहानी है जो हम आपको बताने जा रहे हैं.

कहानी - पुणे शहर से सटे हुए चिंचवड़ गांव में महान तपस्वी साधु मोरया गोसावी नाम का एक संत हुआ करता था. इलाके के लोग जानते थे के भगवान गणेश के प्रति मोरया गोसावी जी की अपार भक्ति थी. एक बार मोरया गोसावी इन्हें दृष्टान्त हुआ और भगवान गणेश उनकी भक्ति से प्रसन्न हुए.भक्त की क्या इच्छा पूरी की जाए ये पूछने पर साधु मोरया गोसावी भगवान गणेश से बोले, 'मैं आपका सच्चा भक्त हूं मुझे धन दौलत, ऐशो-आराम नहीं चाहिए. बस जब तक ये कायनात रहे तब तक मेरा नाम आपसे जुड़ा रहे. यही मेरी ख्वाहिश है.' भगवान ने मोरया गोसावी की इच्छा पूरी करने का वरदान दिया. तभी से जहां भी भगवान गणेश की पूजा की जाती है, वहां भक्त बड़े हर्षोल्लास के साथ 'गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया' का जयकारा लगाते हैं. कहते हैं संत मोरया गोसावी का यह किस्सा 14वीं शताब्दी का है.

संत मोरया गोसावी की चिंचवड़ गांव में समाधि है. लोगों को विश्वास है के गणपति का सबसे बड़ा भक्त कोई हुआ है तो वो साधु मोरया गोसावी ही हैं. यानी साधु मोरया गोसावी का नाम निरंतर काल से गणेश भगवान से जुड़ा हुआ है. चिंचवड़ के साधु मोरया गोसावी मंदिर से मोरगांव तक कि पालखी यात्रा पिछले 500 साल से भी ज्यादा समय से चलती आ रही है. जी दरअसल इस यात्रा की शुरुआत सन 1489 में चिंचवड़ इलाके के महान साधु मोरया गोसावी ने की थी और उनके वंशज आज भी यह परंपरा चला रहा हैं.

वहीं पुणे के पास चिंचवड़ से मोरगांव तक का सफर करीब 90 किलोमीटर है, जिसमें तीन दिन तक पैदल चलने के बाद पालकी भक्तों के साथ मोरगांव जा पहुंचती है. कहते हैं चिंचवड़ से मोरया गोसावी मंदिर से साल में दो बार पालकी यात्रा रवाना की जाती है इसका मतलब है कि जनवरी के माघ महीने में पहली बार चिंचवड़ से निकलते हुए पालकी सासवड, जेजुरी, मोरगांव थेऊर से गुजरते हुए आखिर में सिद्धटेक (धार्मिक स्थल) जाकर रुकती है. कहते हैं यह पूरा सफर करीब 140 किलोमीटर का होता है और दूसरी बार गणेशजी के विराजमान होने से पहले यानी भाद्रपद महीने में निकली जाती है. वहीं इस पालकी यात्रा को "मंगलमूर्ति की मोरगांव यात्रा" कहते हैं.

18 साल से धूम-धाम से सोनू सूद कर रहे हैं अपने घर में बप्पा का स्वागत, देखिए तस्वीरें

Ganesh Chaturthi 2019: गणेश चतुर्थी पर अपनों को भेजे ये खास संदेश, मिलेगा बप्पा का आशीर्वाद

Happy ganesh chaturthi 2019: गणेश चतुर्थी पर अपनों के साथ शेयर करें बप्पा की ये सन्देश

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -