मुंबई : आज देशभर में धूमधाम के साथ गणेश चतुर्थी पर्व मनाया जा रहा है. महाराष्ट्र में इस पर्व का अपना विशेष महत्व है. आज गजानन पंडालों और घरों में पधारेंगे. इसके लिए पंडालों और घरों को अद्भुत ढ़ंग से सजाया गया है, जो देखते ही बनते हैं. राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने भी गणेश चतुर्थी पर्व के लिए सभी देशवासियों को बधाई दी है. इस पर्व का जिक्र आते ही सबसे पहले लालबाग के राजा का ध्यान आता है. यहाँ पूरे देश से लोग विग्नहर्ता के दर्शन के लिए आते हैं. इस बार यह मौका और भी खास है क्योंकि इस साल लालबाग के राजा की 50वीं वर्षगांठ है.
इस बार यहाँ तैयार किए गए मंदिर की ऊंचाई करीब 7 मंजिल है. इस बार लालबाग के राजा को दुनिया का सबसे बड़ा मोदक चढ़ाया जाएगा. ये मोदक जाने माने शेफ संजीव कपूर की देखरेख में बनाया गया है. यह पर्व पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा हैं. देश के हर हिस्से में आकर्षक झाँकियाँ सजाई गई हैं.