राशि के अनुसार करें गणेश चतुर्थी पर मन्त्र जाप
राशि के अनुसार करें गणेश चतुर्थी पर मन्त्र जाप
Share:

श्रीगणेश चतुर्थी का पर्व हिन्दू धर्म के लोगों के लिए बड़ा ख़ास होता है. इस पर्व को लोग बहुत धूम धाम से मनाते हैं. वैसे इस बार गणेश चतुर्थी का पर्व 22 अगस्त 2020, यानी शनिवार को मनाया जाने वाला है. इस दिन श्रीगणपति देव की पूजा के लिए दोपहर में 02 घंटे 36 मिनट का समय है. वैसे आप चाहे तो 11 बजकर 06 मिनट से दोपहर 01 बजकर 42 मिनट के मध्य विघ्नहर्ता विनायक की पूजा भी कर सकते हैं. वैसे प्रथम पूज्य श्री गणेश जी को माना जाता है और वह निर्विघ्न जीवन देते हैं जिसे प्राप्त करने के लिए आपको गणेश चतुर्थी के दिन राशि के अनुसार मंत्र का जाप करना चाहिए. अब आज हम आपको बताने जा रहे हैं राशिनुसार कौन-सा मंत्र जपना शुभ है आपके लिए. आइए जानते हैं.

राशिनुसार श्री गणेश जी की आराधना


मेष- ॐ अवनीश नमः.

वृषभ- ॐ गजवक्र नमः.

मिथुन- ॐ कीर्ति नमः.

कर्क- ॐ दुर्जा नम:.

सिहं- ॐ नमस्थेतू नम:.

कन्या- ॐ अवनीश नम:.

तुला- ॐ गजकर्ण नम:.


वृश्चिक- ॐ विकट नम:.

धनु- ॐ यशस्कर नम:.

मकर- ॐ यंजकाय नम:.

कुंभ- ॐ विश्वराजा नम:

मीन- ॐ शशि-वर्णम नम:

कहा जाता है राशि के अनुसार मन्त्रों का जाप करने से सभी कष्ट कट जाते हैं और जीवन में लाभ ही लाभ होने लगता है. आपको हम यह भी बता दें कि श्री गणेश माता पार्वती के पुत्र है और उनका मुख गज के समान है जिसके पीछे एक कथा प्रचलित है. कहा जाता है श्री गणेश के गज मुख के साथ उनके पूजन को शिव भगवान ने आरम्भ किया था.

गणेश चतुर्थी के दिन जरूर करें गणेश नामावली का पाठ

'ये मुस्लिम देश है....' कहते हुए महिला ने तोड़ दी भगवान गणेश की मूर्तियां, देखें वीडियो

इस एक्ट्रेस ने किया ईको-फ्रेंडली गणेश मूर्ति घर लाने का आग्रह

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -