अपने जीवन में उतार लीजिए महात्मा गांधी के यह 15 प्रेरक विचार
अपने जीवन में उतार लीजिए महात्मा गांधी के यह 15 प्रेरक विचार
Share:

आप सभी को बता दें कि 2 अक्टूबर, 2019 को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती है और गांधीजी का योगदान सिर्फ देश को आजादी दिलाने तक ही सीमित नहीं था बल्कि उनका पूरा जीवन एक प्रेरणा की तरह था. ऐसे में गांधीजी की शिक्षाएं जीवन के हर मैदान में काम आती हैं फिर वह जंग का मैदान हो या खेल का. ऐसे में हम यह कह सकते हैं कि उन्होंने मानवता को जीने का तरीका सिखाया और उनके विचार और सिद्धांतों को अगर अपना लिया जाए तो दुनिया की बहुत सारी समस्याओं का समाधान आसानी से हो सकता है. तो आइए आज जानते हैं उनके कुछ प्रेरक विचार.

1. जो खुद सोचना जानते हैं, उन्हें किसी शिक्षक की जरूरत नहीं.

2. जियो, जैसे यह तुम्हारा आखिरी दिन हो. सीखो, जैसे तुम हमेशा रहने वाले हो.
3. अगर मुझमें हास्य न होता, तो मैं कब का खुदकुशी कर चुका होता.
4. हमारी इजाजत के बिना कोई हमें दुख नहीं पहुंचा सकता.
5. इंसान जैसा सोचता है, वैसा ही बन जाता है.
6. अगर गलती करने की आजादी न हो, तो ऐसी आजादी का कोई मतलब नहीं है.
7. पहले वो आपको नजरअंदाज करेंगे, फिर वो आप पर हंसेंगे, फिर वो आपसे लड़ेंगे और फिर आप जीत जाएंगे.


8. जहां प्रेम है, वहीं जीवन है.
9. ताकत का शारीरिक क्षमता से कोई लेना-देना नहीं है. यह अदम्य इच्छा से पैदा होती है.
10. भविष्य इस बात पर निर्भर करता है कि आप आज क्या करते हैं.
11. पृथ्वी पर हर इंसान की जरूरतों को पूरा करने के लिए बहुत कुछ है लेकिन हर इंसान की लालच को पूरा करने के लिए नहीं.


12. जिस दिन प्रेम की ताकत, ताकत के प्रेम पर हावी हो जाएगी उस दिन दुनिया को शांति का मतलब समझ में आएगा.
13. जब तक आप किसी को खो नहीं देते हैं तब तक पता नहीं चलता वह आपके लिए कितना अहम है.
14. मैं हिंसा को पसंद नहीं करता हैं क्योंकि भले ही इसको अच्छाई के लिए अपनाया गया हो लेकिन इसकी अच्छाई कम समय तक रहती है और बुराई हमेशा.
15. किसी एक आदमी के कृत्य से कि सी एक आदमी को खुशी पहुंचाना, प्रार्थना में हजारों सिरों के झुकने से बेहतर है.

गांधी जयंती: राहुल के नेतृत्व में कांग्रेस निकालेगी पदयात्रा, सोनिया भी होंगी शामिल

क्या सचमुच विवादित थी महात्मा गाँधी की सेक्स लाइफ ? ये 5 फैक्ट्स जानकार चौंक जाएंगे आप

इस स्कूल में आज भी बच्चे लगाते हैं गांधी टोपी, प्रार्थना में गाते हैं 'रघुपति राघव'

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -