सैमसंग कम्पनी ने अभी कुछ समय पहले ही अपना स्मार्टफोन Galaxy S7 लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन को कम्पनी ने 48,900 रुपये में लॉन्च किया है. एक रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया है कि इस स्मार्टफोन को बनने में सिर्फ 17160 रुपये ही खर्च किया गया है. Galaxy S7 को बनाने में जितने पैसे खर्च किये गए है उतने ही 2 साल पहले Galaxy 5 को बनाने में किये गए थे.
Buy Samsung Galaxy S7 Edge From Flipkart
कम्पनी अपने स्मार्टफोन मार्केट में लाने के पहले कुछ पैसे भी खर्च करती है. इन खर्चो में शिपिंग, डिस्ट्रिब्यूशन, डेवलपमेंट और लेबर कास्ट शामिल है. इस बात की जानकारी ग्लोबल इनफोर्मेशन कंपनी IHS टेक्नॉलोजी ने दी है. इस कम्पनी ने Galaxy S7 स्मार्टफोन का रिव्यू भी किया है.
Buy Spigen Galaxy S7 Edge Case Thin Fit Black 556CS20029 From Amazon
Galaxy S7 स्मार्टफोन के रिव्यू में यह पाया गया है कि इस स्मार्टफोन के कैमरे में बहुत इंप्रूवमेंट देखने को मिला है. इस स्मार्टफोन का कैमरा बेस्ट कैमरा कहा जा रहा है. इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. इसके एक यूनिट की यूनिट की कीमत 4179 रुपये है.
Buy Noise Printed Back Cover For Samsung Galaxy S7 - Multicolour from Snapdeal