पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करने वाले लोगों को बैन करेगा FWICE
पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करने वाले लोगों को बैन करेगा FWICE
Share:

फिल्म इंडस्ट्री की संस्था 'फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज' ने रविवार को जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले का विरोध किया. इस दौरान संघ के प्रमुख सलाहकार अशोक पंडित ने ये जानकारी दी कि, 'FWICE ने जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान के कलाकारों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है.'

इसके साथ ही अशोक ने ये भी कहा हैं कि, 'FWICE पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करने की जिद करने वाले फिल्म निर्माताओं पर प्रतिबंध लगाएगा. हम इसकी आधिकारिक घोषणा जल्द ही करेंगे. सीमा पार से हमारे देश में बार-बार हमले होने के बावजूद पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करने की जिद करने वाली संगीत कंपनियों और कुछ निर्माताओं को शर्म आनी चाहिए. अब जब उन्हें कोई शर्म नहीं है, तो हमें उन्हें पीछे हटने के लिए मजबूर करना होगा.'

आपको बता दें अशोक 14 फरवरी को जम्मू में ही थे. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान ये भी बताया कि, 'जम्मू एवं कश्मीर के बाहर से हम जितने नुकसान का अंदाजा लगा सकते हैं, नुकसान उससे कई गुना ज्यादा है. इसकी भरपाई में सालों लगेंगे. एक व्यक्ति इतना ज्यादा आरडीएक्स लेकर जम्मू एवं कश्मीर में छिपकर कैसे आ सकता है? ऐसे समय में जब आतंकवादी हमले इतने ज्यादा हो गए हैं तब यह सोचना मुश्किल है कि हमारे मनोरंजन उद्योग में कुछ लोग कलाकारों के लिए पाकिस्तान की तरफ देख रहे हैं. किस तरह की असुरक्षा है, जो उन्हें इस स्वार्थ के लिए प्रेरित करेगी? जो भी हो, अब इसे रुकना होगा.'

आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को इतने लाख रूपए देगी 'टोटल धमाल' की टीम

Bharat : सेट से आई नई तस्वीर, फिर नहीं दिखे भाई जान

सोनाक्षी के हाथ लगी एक और बड़ी फिल्म, इस मशहूर एक्टर संग आएंगी नजर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -