बिहार में फिर मचा कोहराम, जहरीली शराब ने ली कइयों की जान
बिहार में फिर मचा कोहराम, जहरीली शराब ने ली कइयों की जान
Share:

वैशाली: बिहार (Bihar) मे शराबबंदी के बीच 3 व्यक्तियों की जहरीली शराब पीने से मौत की घटना सामने आई है। मरने वालों में प्रतिष्ठित विद्यालय का प्रधानाचार्य भी सम्मिलित है। वैशाली के महनार में हुई इस घटना के बाद से प्रशासन में अफरा-तफरी फैली हुई है। पूरे महनार को पुलिस ने छावनी में परिवर्तित कर दिया है। महनार में अलग-अलग क्षेत्रों में जहरीली शराब पीने से तीन व्यक्तियों की मौत हो गई। यहां के प्रतिष्ठित विद्यालय के प्रधानाचार्य जय प्रधान नेवाड़ कहीं से शराब पीकर घर पहुंचे थे। कुछ वक़्त पश्चात् उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। जब तक उपचार के चिकित्सालय पहुंचते, उसके पहले ही नेवाड़ की जान चली गई। 

महनार के राहुल एवं अनिल की भी जान जहरीली शराब ने ली है। राहुल किसी शादी में सम्मिलित होने गया था। वहां जाकर उसने जहरीली का सेवन किया था। बाद में उसकी तबीयत ख़राब होने लगी। चिकित्सालय पहुंचने के पहले ही राहुल की मौत हो गई। राहुल के जैसा ही हाल अनिल का भी हुआ। शुक्रवार दोपहर लावापुर के अनिल ने भी जहरीली शराब का सेवन किया था। बाद में उसकी हालत खराब हो गई और मौत हो गई। 

वही 3 व्यक्तियों की मौत के बाद पुलिस की कई टीम पूरे महनार और आस-पास के क्षेत्रों में छापामार कार्रवाई कर रही है। वैशाली एसपी और डीएम भी महनार गांव पहुंचे। वहीं, जब इस सिलसिले में महनार एसडीओपी एस।के पंजियार से जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने कुछ भी बोलने से मना कर दिया। एसपी मनीष ने कहा है कि 3 व्यक्तियों की मौत हुई है। शवों को पोस्ट मार्टम के लिए पोस्ट मार्टम हाउस भेजा गया है। अगर किसी को कैसी भी (शराब या शराब पीने से बीमार होने को लेकर) जानकारी हो तो प्रशासन को तत्काल बताएं। फिलहाल महनार में मेडिकल टीम तैनात कर दी गई है।

'राहुल बाबा का ज्ञान, बाबा-बाबा ब्लैक शीप तक ही सीमित है', गृहमंत्री का आया बयान

'आज़म खान ने मुस्लिमों के प्यार को गुलामी मान लिया..', रामपुर से भाजपा उम्मीदवार का हमला

यूपी उपचुनाव: आज थम जाएगा चुनाव प्रचार, सपा और भाजपा में मुख्य मुकाबला

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -