style="text-align: justify;">हॉलीवुड की बहुचर्चित फिल्म ‘फास्ट एण्ड फ्यूरियस 7’ ने रिलीज के बाद महज दो हफ्ते में 80 करोड़ डॉलर से ज्यादा की कमाई कर ली है. दिवंगत अभिनेता पॉल वाकर की अंतिम फिल्म ने 66 विदेशी बाजारों से 19.5 करोड़ डॉलर की कमाई की है. इसके साथ ही यूनिवर्सल मूवी की इस फिल्म की विदेशों में कमायी 54.8 करोड़ डॉलर हो गयी है.हॉलीवुड रिपोर्टर के अनुसार, ‘फ्यूरियस 7’ ने इस सप्ताहांत पर घरेलू बाजार में 6.06 करोड़ डॉलर की कमाई की है.
इसके साथ ही रिलीज से महज 10 दिन के भीतर फिल्म की कमाई 25.22 करोड़ डॉलर हो गयी है जो ‘फ्यूरियस 6’ की कुल कमाई 23.9 करोड़ डॉलर, से ज्यादा है. आपको बतादे की फिल्म में विन डीजल , ड्वेन जॉनशन, पॉल वॉकर मुख्य भूमिका में है. यह फिल्म सीरीज अपनी कारों को रफ़्तार के लिए जानी जाती है. जिसे रफ़्तार के शौकीन बड़ा पसंद करते है.