tyle="text-align:justify">भारतवासी वैसे तो जुगाड़ के मामले में सबसे आगे है लेकिन बात जब गाड़ियों पर अपने अच्छे विचार उतारने की तो इसमें भी वे किसी से पीछे नहीं है. बाइक या ट्रक कोई भी गाड़ी हुई उसके पीछे खाली जगह में वे अपने विचारों को इस तरह से उतारते है कि कभी-कभी तो खुद वे ही इसे पड़कर अचरज में पद जाये कि आखिर ये लिखा क्या है. आइये सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कुछ ऐसी ही गाड़ियों को देखते है जिनके पीछे कुछ ना कुछ लिखा हुआ है और आइये साथ ही पड़ते है इन अच्छे अच्छे विचारों को और मुस्कुरातें है इनके साथ: -
Trending Now