आजकल सिंगल हमे कोई नही मिलता। मुश्किल से कोई मिल गया तो ठीक है। वरना हर किसी का कोई ना कोई पार्टनर होता ही है। बहुत अलग होती है सिंगल और मिंगल व्यक्तियों की लाइफ।
जहाँ सिंगल इंसान सब कुछ अपने लिए ही ढूंढता है वहीँ अगर कोई मिंगल है तो वो खुद के बारे में छोड़ कर उसके पार्टनर के बारे में सारी चीज़े खोजता रहता है। अगर आप मिंगल ही हैं तो आप इस बात को अच्छे से समझ सकते हैं। सिंगल रहने की जो आज़ादी हमे मिलती हैं वो मिंगल होने के बाद नही मिलती। ये एक अलग ही मैटर है।
तो आपको हँसाने के लिए हम लाये हैं कुछ ऐसे ही पिक्चर्स जो आपकी लाइफ को डिफाइन करते हैं। अगर आप सिंगल हैं तो भी और अगर आप अब भी सिंगल ही रहना चाहते हैं तो भी। ये मज़ेदार फोटोज उन्ही के लिए हैं जो सिंगल है और जिनका कमिटेड होने का कोई इरादा नही है।
कुछ ऐसी फोटो जिन्हे देखने के बाद हो जाएंगे आप भी हैरान
क्या होता है इन पानी की बूंदों में, जो जम जाती है पेड़ो की पत्तियों पर