स्कूटर स्टैंड मतलब

एक लड़का स्कूटर पर बैठ कर पिक्चर हाल के सामने संता से पूछ बैठा :
लड़का : भाईसाहब, स्कूटर स्टैंड कहाँ है ?
संता : भाईसाब, पहले आप अपना नाम बताइये ?
लड़का : पप्पू !
संता : आपके माता पिता क्या करते हैं ?
लड़का : क्यों ? वैसे भाईसाब मैं, लेट हो जाऊंगा और पिक्चर शुरू हो जाएगी !
संता : तो जल्दी बताओ ??
लड़का : मेरी माँ, एक डॉक्टर हैं और मेरे पिता जी इंजीनियर हैं ! अब बता दीजिये ?
संता : आपके नाम कोई जमीन जायजाद है ?
लड़का : हाँ, गांव में एक खेत मेरे नाम है ? प्लीज़ भाईसाब अब बता दीजिये स्कूटर का स्टैंड कहाँ ?
संता : आखिरी सवाल, तुम पढ़े लिखे हो ?
लड़का : जी हाँ ! मैं, एमबीए कर रहा हूँ ! अब बताइये जल्दी से !
संता : भाईसाब, देखिये आपकी पारिवारिक पृष्ठभूमि इतनी अच्छी है, आपके माता पिता दोनों उच्च शिक्षित हैं, आप खुद भी इतने पढ़े लिखे हैं, पर मुझे अफ़सोस है कि आप इतनी सी बात नहीं जानते कि.....स्कूटर का स्टैंड उसके नीचे लगा होता है :) :) :)
.............
तीन शराबी आदमी एक टैक्सी मे जाकर बैठ गए,टॅक्सी वाले ने पूछा कहाँ जाना हैं एक शराबी बोला बस चलो। टॅक्सी ड्राइवर क्या करता उसने गाड़ी स्टार्ट की और दो मिनट मे बंद कर दी और बोला चलो जी पहुँच गए। फिर क्या था पहला उतरा और तीनों के पैसे दिये दूसरा उतरा और ड्राइवर को धन्यवाद दिया तीसरा उतरा और एक चांटा खींच के जड़ दिया ड्राइवर पे .......ड्राइवर सन्न...... सोचने लगा की इसे कैसे पता इसे चढ़ी नहीं क्या......फिर भी उसने पूछा : ये क्यों भैया ? तीसरा शराबी उसके कंधे पर हाथ रख कर बोला अगली बार से तुम गाड़ी जरा धीरे चलाना हम मर सकते थे न !!!

 

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -