हाल ही में कैमरा निर्माता कंपनी फुजीफिल्म ने इंस्टेंट कैमरा लॉंच किया है जिसे 'Instax Mini 70 नाम दिया गया है। इस कैमरे में हर बारीक खूबियाँ बड़ी ही खूबसूरती से पीरोई गयी है जैसे ऑटोमैटिक एक्स्पोसर कंट्रोल, सेल्फ़ी मिरर साथ ही कैमरा तीन सफ़ेद, पीले और नीले रंग के वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
आइये आपको स्लाइड-शो में दिखाते हैं इस खूबसूरत कैमरे की तस्वीरें-