‘द इंडिया हाउस’ से आजादी की लड़ाई तक, राम चरण की नई फिल्म का टीज़र हुआ आउट
‘द इंडिया हाउस’ से आजादी की लड़ाई तक, राम चरण की नई फिल्म का टीज़र हुआ आउट
Share:

भारत के स्वतंत्रता संग्राम में क्रांतिकारी वीर सावरकर का नाम इन दिनों खूब चर्चा का विषय बने हुए है. हाल ही में वीर सावरकर की 140वीं जयंती सेलिब्रेट की गई. इसी के साथ एक नहीं बल्कि दो बड़ी मूवीज का भी ऐलान किया गया. अभिनेता  रणदीप हुड्डा जल्द ही बड़े पर्दे पर वीर सावरकर की बायोपिक लेकर आ रहे हैं. तो वहीं साउथ के सुपरस्टार राम चरण ने भी एक धमाकेदार मूवी की तैयारी कर ली है. मूवी का नाम है ‘इंडिया हाउस’, इसकी कहानी वीर सावरकर के बिना पूरी हो ही नहीं पाती.

इस मूवी को राम चरण के प्रोडक्शन हाउस ‘वी मेगा पिक्चर्स’ के अंतर्गत बनाया जा रहा है. ‘द इंडिया हाउस’ उनके प्रोडक्शन हाउस की पहली मूवी होगी. इस मूवी को राम चरण ‘द कश्मीर फाइल्स’ बनाने वाली टीम के साथ मिलकर तैयार कर रहे हैं, जो कम बजट में बेहतरीन मूवी बना चुकी है.

‘द इंडिया हाउस’ में निखिल सिद्धार्थ लीड रोल प्ले अदा कर रहे है. जो ‘कार्तिकेय 2’ में अपनी शानदार अभिनय से लोगों का दिल जीत चुके हैं. मूवी द इंडिया हाउस निखिल शिवा नाम का किरदार अदा कर रहे है . वीर सावरकर की जयंती पर उन्हें ट्रिब्यूट देते हुए मूवी का टीजर जारी किया गया है ऐसे में कहा जा रहा है कि फिल्म में निखिल वीर सावरकर का रोल प्ले करते हुए दिखाई दे सकते है. इसके साथ साथ मूवी में अनुपम खेर होंगे, जो श्यामजी कृष्णा वर्मा का रोल प्ले कर रहे हैं. मूवी के टीजर में दिखाया गया है कि ये मूवी भारतीय इतिहास के एक ‘भुला दिए गए चैप्टर’ पर आधारित है.

इस मूवी को इसलिए भी खास माना जा रहा है क्योंकि इसका निर्देशन डायरेक्टर वम्सी कृष्णा कर रहे हैं जिन्हें दो बार नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया भी कर दिया गया है. मूवी को पैन इंडिया रिलीज  किया जाने वाला है. हालांकि अभी फिल्म की रिलीड डेट या दूसरी जानकारी सामने नहीं आई हैं, लेकिन इंडिया हाउस नाम से ये साफ जाहिर होता है कि फिल्म में भारतीय क्रांतिकारियों की कहानी को भी दिखाया जाने वाला है.

 

भारत की आजादी में ‘इंडिया हाउस’ ने महत्वपूर्ण रोल अदा किया था. आज भी लाल रंग की ये बिल्डिंग नॉर्थ लंदन में मौजूद है, जिसे 1905 से 1910 के मध्य ‘इंडिया हाउस’ के नाम से पहचाना जाता था. वैसे तो इंडिया हाउस ब्रिटेन में पढ़ने वाले इंडियन स्टूडेंट के लिए बना एक हॉस्टल था, लेकिन यहां छात्रों में राष्ट्रवाद की भावना को जगाने का काम किया जाता था. श्यामजी कृष्ण वर्मा के उपरांत वीर सावरकर ने इंडिया हाउस की कमान संभाली और आजादी की क्रांति को आगे बढ़ा दिया है.

21 साल के बाद हुआ गोधरा कांड पर फिल्म का एलान, सामने आया टीज़र

इस गाने की वजह से रुक गई थी प्रियंका की फिल्म की शूटिंग

बिपाशा और करण ने खरीदी नई कार, पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस ने कही ये बात

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -