1 अक्टूबर से एक हफ्ते में इंदौर इंटरसिटी, झांसी से 4 दिन, 3 दिन भिंड से चलेगी
1 अक्टूबर से एक हफ्ते में इंदौर इंटरसिटी, झांसी से 4 दिन, 3 दिन भिंड से चलेगी
Share:

ग्वालियर। ताज एक्सप्रेस के बाद अब इंदौर इंटरसिटी भी झांसी चली गई है। 1 अक्टूबर से इंदौर इंटरसिटी हफ्ते में 4 दिन झांसी से चलेगी जबकि 3 दिन भिंड से रहेगी। हालांकि इससे ग्वालियर का कोटा कम नहीं होगा, क्योंकि तीन कोच बढाए जा रहे हैं। जनरल यात्रियों की परेशानी जरूर बढ़ जाएगी। क्योंकि वर्तमान में ट्रेन ग्वालियर से बनती थी तो स्थानीय यात्रियों को जनरल कोच में जगह मिल जाती थी, जबकि झांसी से आने पर पहले ही जनरल कोच फुल हो चुके होंगे।

ताज एक्सप्रेस के बाद अब ग्वालियर के नेता इंदौर इंटरसिटी को भी छीनने से नहीं बचा सके हैं। इंदौर सिटी का झांसी से संचालन 1 अक्टूबर से शुरू होना है, जिसके लिए टाइम टेबल सहित तमाम तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। साथ ही कोटे में कटौति की जो आशंका जताई जा रही थी उसे भी रेलवे खारिज कर दिया है। क्योंकि झांसी से ट्रेन का संचालन होने पर तीन कोच बढाए जा रहे हैं, ऐसे में कोटे में कटौति की संभावना अब लगभग समाप्त हो गई है। हफ्ते में बुधवार, शनिवार और रविवार को ट्रेन भिंड से चलेगी जबकि सोमवार, मंगलवार, गुरूवार एवं शुक्रवार को ट्रेन झांसी से रहेगी।

ये होगा फायदाः

सुविधाः वर्तमान में सुबह 5 बजे के बाद झांसी के लिए कोई ट्रेन नहीं है। सुबह 10.30 बजे पंजाब मेल के पहले केवल शताब्दी एक्सप्रेस है। जिसमें हर यात्री सफर नहीं कर सकता है। ऐसे में इंटरसिटी के झांसी तक जाने से यात्रियों को ट्रेन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। 

ये होगा नुकसानः

जनरल कोचः ग्वालियर से ट्रेन चलने पर यात्रियों को जनरल कोच में आसानी से सीट मिल जाती थी। जबकि झांसी से बनकर आने पर ट्रेन पहले से भरी हुई पहुंचेगी। ऐसे में ग्वालियर के यात्रियों को काफी परेशानी झेलना पड़ेगी। विशेष रूप से उन यात्रियों को जो कि रिजर्वेशन कोच में सफर नहीं कर सकते हैं।

ये रहेगा टाइम टेबलः

-सुबह 7.45 बजे ट्रेन इंदौर से ग्वालियर आएगी।

-सुबह 8.10 बजे ट्रेन झांसी के लिए रवाना होगी।

-सुबह 9.55 बजे ट्रेन झांसी पहुंचेगी।

-शाम 5.25 बजे ट्रेन झांसी से रवाना होगी।

-शाम 7.30 बजे ट्रेन ग्वालियर स्टेशन से इंदौर के लिए रवाना होगी।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -