नई दिल्ली : फ्रेंच ओपन के सातवें दिन पूर्व चैंपियन इवानोविच तीसरा राउंड हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं तो स्विस स्टार टीमिया बैसिंज़्की ने प्री-क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बना ली है. रोलां गैरो पर टूर्नामेंट के सातवें दिन पूर्व फ्रेंच ओपन चैंपियन सर्बिया की इवानोविच को हार का सामना करना पड़ा.
उन्हें यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना ने इवानोविच को सीधे सेटों में हरा कर टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर कर दिया. 22 साल की स्वितोलिना ने टूर्नामेंट में अब तक कोई सेट नहीं गंवाया है. 18वीं रैंकिंग वाली स्वितोलिना ने 14वीं रैंकिंग वाली इवानोविच को 6-4, 6-4 से मात दी.
स्विट्ज़रलैंड की टीमिया बैसिंज़्की ने फ्रेंच ओपन के प्री क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बना ली है. दूसरे राउंड में बूशार्ड को हराने वाली बैसिंज्की ने तीसरे राउंड का मैच 6-4, 6-2 से जीता. टीमिया ने घरेलू खिलाड़ी पॉउलिन पारमिन्टर को तीसरे राउंड में आसानी से शिकस्त दे दी.
स्पेन की कार्ला सुआरेज़ नवार्रो ने स्लोवाकिया की डोमिनिका चिबुल्कोवा को 6-4, 3-6, 6-1 से हराकर चौथे राउंड में जगह बना ली है.