फ्रांस के लड़ाकू विमानों ने नष्ट किए ISIS के कमांड सेंटर व प्रशिक्षण केंद्र
फ्रांस के लड़ाकू विमानों ने नष्ट किए ISIS के कमांड सेंटर व प्रशिक्षण केंद्र
Share:

वॉशिंगटन : फ्रांस के लड़ाकू विमानों ने आईएसआईएस के एक कमांड सेंटर और एक प्रशिक्षण कैंप को नष्ट कर दिया है। यह हमला उतरी इराक के मोसुल शहर के पास की गई है। हमले के बाद एक फ्रांसीसी अधिकारी ने बताया कि हमले का टारगेट समीप का शहर ताल अफार था। बता दें कि हमले से कुछ ही घंटे पहले फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद व अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा की आईएसआईएस के मुद्दे पर बातचीत के लिए व्हाइट हाउस में मुलाकात हुई थी।

पेरिस में हुए बर्बर आतंकी हमले के बाद अमेरिका और फ्रांस ने आतंक के खिलाफ जंग के लिए हाथ मिलाया है और हवाई हमलों को और तेज करने पर अपनी सहमति जताई है। दोनो देशों ने रुस से भी साथ आने को कहा है। फ्रांस के रक्षा मंत्रालय की ओऱ से जारी एक बयान में बताया गया कि अमेरिकी वायु सेना के साथ संयुक्त रूप से यह हमले अंतरराष्ट्रीय समयानुसार 18 बज कर 30 मिनट पर किए गए जो करीब पांच घंटे तक चले।

हमले के लिए राफेल जेट विमानों ने पूर्वी भूमध्यसागर में चार्ल्स दे गाउले विमान वाहक से उड़ान भरी। चाल्स दे गाउले विमान वाहक को आईएस विरोधी अभियानों के सिलसिले में सोमवार से तैनात किया गया है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -