फ्री में हुआ 'बाबा के ढाबा' के मालिक की आँखों का इलाज
फ्री में हुआ 'बाबा के ढाबा' के मालिक की आँखों का इलाज
Share:

बीते दिनों ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जो दिल्ली के मालवीय नगर का था। उस वीडियो में एक 'बाबा का ढाबा' नजर आ रहा था जिसे चलाने वाले एक बुजुर्ग दंपति ने रोते हुए कहा था कि उनके यहाँ कोई खाने नहीं आता। उनके उस वीडियो के तेजी से वायरल होते ही लोग उनके ढाबे पर पहुँच गए थे। उस वीडियो में कपल अपनी कहानी सुनाते हुए नजर आए थे और उस दौरान वह रो भी पड़े थे। आपको बता दें कि बाबा का ढाबा के मालिक का नाम कांता प्रसाद है जिनका खाना अब सभी जगह पॉपुलर हो चुका है।

दूर दूर से लोग उनके यहाँ खाने के लिए आ रहे हैं। वहीँ आए दिन कोई न कोई उनकी सहायता के लिए भी आगे आता नजर आ रहा है। अब हाल ही में एक और बड़ी खबर आई है। जी दरअसल इस बुजुर्ग दंपति की मदद के लिए एक हाथ और किसी ने आगे बढ़ाया है। मिली जानकारी के तहत आंखों के इलाज में शामिल एक संस्था ने इस बुजुर्ग दंपति का मुफ्त इलाज किया है। जी हाँ, बताया जा रहा है 'शार्प साइट आई हॉस्पिटल' नाम की एक संस्था ने इस बुजुर्ग कपल की आंखों का निशुल्क इलाज किया है।

आपको बता दें कि बुजुर्ग दम्पति को मोतियाबिंद की बिमारी है, जिसके चलते उन्हें देखने में समस्या होती थी। जैसे ही बुजुर्ग दंपति के मोतियाबिंद होने की बात संस्था को मालूम चली, उन्होंने दोनों का इलाज कर दिया। इस बारे में डॉ समीर सूद जो शार्प साइट आई हॉस्पिटल के डायरेक्टर हैं उन्होंने कहा, 'बुजुर्ग दम्पति को मोतियाबिंद की बिमारी है जिसका उनके अस्पताल में इलाज किया गया है'।

राह चलती महिलाओं पर अभद्र फब्तियां कसता था दिल्ली पुलिस का सब इंस्पेक्टर, गिरफ्तार

Video: रावण जलाने गए थे लोग, खुद भागे जान बचाकर

दिशा सालियान की मौत की नहीं होगी CBI जांच, सुप्रीम कोर्ट का याचिका सुनने से इंकार

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -