BSP नेता हरबिलास पर 4 युवकों ने बरसाई गोलियां, मौके पर ही गई प्रदेश सचिव की जान

BSP नेता हरबिलास पर 4 युवकों ने बरसाई गोलियां, मौके पर ही गई प्रदेश सचिव की जान
Share:

अंबाला: अंबाला के नारायणगढ़ में BSP के प्रदेश सचिव व विधानसभा चुनाव लड़ चुके 41 साल के हरबिलास रज्जूमाजरा को 5 गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात शहर के बीचों बीच आहलुवालिया पार्क के समीप बीते शुक्रवार सांय तकरीबन 7.20 पर हुई। इतना ही नहीं इस बारें में पुलिस के मुताबिक, घटना के वक़्त हरबिलास अपने साथियों के साथ पार्क के समीप ही खड़ी इनोवा गाड़ी में बैठे हुए थे। इसी बीच दूसरी कार से आए 3 से 4 हमलावरों ने अवसर पाते ही हरबिलास की गाड़ी पर दोनों तरफ से अटैक करना शुरू कर दिया। 

खबरों का कहना है कि गोली चलते ही हरबिलास व उनके साथी इधर-उधर भागने लग गए, लेकिन हमलावरों ने उनका पीछा करते हुए गोलियां बरसाते रहे। हरबिलास के सीने में कम से कम 5 गोलियां लग गई, जिसकी वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उनके एक साथी चुन्नु डांग को एक गोली लगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनको चंडीगढ़ के हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया है। उनका तीसरा साथी गुग्गल पंडित बदमाशों से हुई हाथापाई में बुरी तरह से जख्मी हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर अंबाला के SP सुरेंद्र सिंह भौरिया पहुंचे और उन्होंने हालात का मुआयना भी बहुत ही अच्छी तरह से किया है। 
 
उन्होंने संबंधित थाना प्रभारी के साथ कुछ बातों को लेकर पूछताछ भी जारी रखी। वहीं, पुलिस ने घटना के पश्चात आसपास लगे CCTV कैमरों को खंगालना शुरू कर डाला, जिससे अटैक करने वाले के संबंध में जानकारी जुटाई जा सके। दूसरी तरफ पुलिस इस केस को आपसी रंजिश के साथ भी जोड़कर देख रही है। SP ने इस बारें में जानकारी दी है कि मौके पर सबूतों को जुटाने के लिए फॉरेंसिक टीम को तुरंत ही घटनास्थल पर बुलाया गया।

जूतों की दुकान में घुसने पर ही बरसा दी गई कई गोलियां:  खबरों का कहना है कि गाड़ी पर फायरिंग होता देखकर हरबिलास ने जान बचाने के लिए नजदीक ही जूतों की दुकान में छिपने का प्रयास भी किया लेकिन यहां भी अटैक करने वालों ने उनका पीछा नहीं छोड़ा और 3 से 4 गोलियां मार दीं। इसके पश्चात अटैक करने वाले हवा में हथियार लहराते हुए घटनास्थल से भाग निकले। घटनास्थल पर मौजूद लोगों की सहायता से गंभीर अवस्था में हरबिलास और उनके साथियों को पहले नारायणगढ़ के हॉस्पिटल में भेज दिया गया। यहां प्राथमिक उपचार के पश्चात हरबिलास और चुन्नू पंडित को चंडीगढ़ रेफर भी किया जा चुका है।

विधानसभा चुनाव में तीसरे स्थान पर थे: खबरों का कहना है कि हरबिलास ने अक्टूबर में हुए विधानसभा चुनाव में बसपा-इनेलो गठबंधन की टिकट पर चुनाव में खड़े हुए थे। पहली बार मैदान में उतरने के बावजूद उनको 27,440 मत मिले थे और वे तीसरे स्थान पर ही थे।

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
- Sponsored Advert -