3 घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद पुलिस के हत्थे लगे सिमी के चारों आतंकी
3 घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद पुलिस के हत्थे लगे सिमी के चारों आतंकी
Share:

भुवनेश्वर : प्रतिबंधित संगठन इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया के 4 संदिग्धों को पुलिस ने ओड़िशा के राउरकेला से गिरफ्तार किया है। मंगलवार देर रात हुई गिरफ्तारी से पहले पुलिस और आतंकियों के बीच तीन घंटे तक फायरिंग हुई। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इन चारों ने राउरकेला के कुरैशी मोहल्ला में एक फ्लैट किराए पर ले रखा था।

इस ऑपरेशन को तेलंगाना पुलिस, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और राउरकेला पुलिस ने मिलकर अंजाम दिया। हांलाकि पुलिस और आतंकियों के बीच मुठभेड़ रिहायशी इलाके में हुई, लेकिन कोई भी इसमें हताहत नहीं हुआ। डीजी के बी सिंह ने बताया कि सिमी के ये चारों आतंकी मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश और उतर प्रदेश में काम कर रहे थे।

आरोपियों की शिनाख्त शेख महबूब, अमजद, मोहम्मत असलम और जाकिर हुसैन के रुप में हुई है। राउरकेला में डकैती कर ये चारों घटना को अंजाम देते थे। चारों मध्य प्रदेश के ही रहने वाले है औऱ एनआईए की वांटेड लिस्ट में शामिल है। आतंकियों के पास से 5 गन और गोला-बारूद बरामद किया गया है। इंटेलीजेंस ब्यूरो के डायरेक्टर अरुण सारंगी ने बताया कि चारों ने एक बैंक भी लूटा था।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -