PubG खेल भारतीयों ने जीते लाखों रूपए, अब ये है आगे की तैयारी
PubG खेल भारतीयों ने जीते लाखों रूपए, अब ये है आगे की तैयारी
Share:

PUBG मोबाइल का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है. लोग इसके आदी होते जा रहे हैं, वहीं बच्चों के पेरेंट्स इस बात से परेशान रहते हैं कि उनका बच्चा पबजी खेलता है. ता दें, भारत में इस गेम के कारण कई हादसे हुए. किसी की जान गई तो किसी की तबीयत खराब हुई. यहां तक की शादियां टूट गईं. इसी बीच चार भारतीयों ने ऐसा किया जिसके लिए उनकी खूब तारीफ हो रही है. लेकिन इससे ये लगता है कि ये खबर सुनकर बच्चे इसकी ओर और भी ज्यादा आकर्षित होंगे. 

दरअसल, पबजी का टूर्नामेंट हुआ जिमसें 4 भारतीयों की टीम ने 41 लाख रुपये जीत लिए. हर साल पबजी टूर्नामेंट कराता है. जिसका नाम पबजी मोबाइल क्लब ओपन (PUBG Mobile Club Open-PMCO) है. चार भारतीयों ने अपनी टीम का नाम रखा 'टीम सोल' और टूर्नामेंट में हिस्सा लिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने 6 मुकाबले खेले और सभी जीते. जिसके बाद उनकी चर्चा चारों तरफ हो रही है. इस गेम को जीतने के लिए उनको 60 हजार यूएस डॉलर का ईनाम दिया गया है. यही नहीं अब वो बर्लिन में होने वाले ग्लोबल फाइनल में हिस्सा लेने जा रहे हैं. 

ये चार भारतीय बर्लिन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. वो PMCO Global Finals में हिस्सा लेंगे. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इस फाइनल को जो जीतेगा उसे 17.48 करोड़ रुपये का ईनाम दिया जाएगा. PUBG Mobile Club Open-PMCO का फाइनल 14 और 15 जून को हुआ था. जहां एक तरफ दुनिया भारत-पाकिस्तान मुकाबला देख रही थी तो वहीं टीम सोल ने 15 टीमों को हराकर जीत हासिल की. 

 

व्हेल की ये चीज़ करोड़ों में बेचने निकला था शख्स और फिर..

पागल सांड ने 2 शख्स पर किया हमला, वायरल हुआ वीडियो

जब एक मड़की निकल गई इस जानवर को, देखते रह गए लोग

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -