पूर्व विकेटकीपर बने दक्षिण अफ्रीकी टीम के कोच, विकेट के पीछे कर चुके हैं 998 शिकार
पूर्व विकेटकीपर बने दक्षिण अफ्रीकी टीम के कोच, विकेट के पीछे कर चुके हैं 998 शिकार
Share:

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बनाया गया है. जंहा बुरे दौर से गुजर रही टीम को उबारने के लिए प्रबंधन ने पूर्व दिग्गज को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. वहीं बाउचर साल 2023 तक दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के कोच रहेंगे. 

वहीं हम आपको बता दें कि बाउचर के नेतृत्व में दक्षिण अफ्रीकी टीम इंग्लैंड के साथ आगामी चार टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज की शुरुआत सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में 25 दिसंबर को बॉक्सिंग डे टेस्ट के साथ होगी. मार्क बाउचर के नाम पर किसी विकेटकीपर द्वारा टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक बल्लेबाजों का शिकार करने का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने क्रिकेट के इस पुराने फॉर्मेट में विकेट के पीछे 532 कैच और 23 स्टम्पिंग के साथ कुल 555 शिकार किए हैं. यही नहीं अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में उन्होंने 467 मैचों में 998 शिकार किए हैं जिसमें 952 कैच और 46 स्टंपिंग शामिल है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हम बता दें कि मैच के दौरान आंख में चोट लगने की वजह से मार्क बाउचर को अचानक से क्रिकेट छोड़ना पड़ा था, उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 28 अक्टूबर 2011 को खेला था. संन्यास से पहले बाउचर ने 147 टेस्ट मैचों में 30.30 की औसत से 5515 रन, 295 वनडे में 28.57 की औसत से 4686 रन और 25 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच में 17.86 की औसत से 268 रन बनाए.

Ind Vs WI: लगातार 10वीं वनडे सीरीज जीतने के लिए उतरेगा भारत, विंडीज करना चाहेगा उलटफेर

हार के बाद भी कोच ने अंडर-17 महिला फुटबॉल टीम की तारीफ, प्रदर्शन पर किया गर्व

ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलिया ओपन 2020: खेल की तैयारी शुरू, स्टार खिलाड़ियों के बीच होगी टक्कर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -