श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के सोपोर इलाके में शुक्रवार को एक पूर्व आतंकी और उसके 3 साल के बेटे की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. जिस समय आतंकवादियों ने 36 साल के बशीर अहमद भट्ट के घर में घुसकर हमला किया, उस वक्त वो अपने बेटे को गोद में लिए हुए था, इससे कुछ गोलियां उनके बच्चे को भी लग गई. आतंकियों ने घर में घुसते ही अंधाधुंध फायरिंग जिससे बशीर और उनका बेटा बुरी तरह घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ बशीर की शुक्रवार रात को मौत हो गई, जबकि बच्चे ने शनिवार को दम तोड़ दिया.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आतंकियों ने पहले बशीर पर ग्रेनेड फेका था, लेकिन वो नहीं फटा, जिसके बाद हमलावरों ने उस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. प्राप्त जानकारिओ के अनुसार 15 साल पहले बशीर भी कुछ आतंकी समूहों के साथ जुड़ा हुआ था, लेकिन इसके बाद उसने वो सब छोड़कर सोपोर में छोटा सा व्यवसाय किया था.