रात 2 बजे आनंद मोहन को ले गए भागलपुर जेल, पत्नी बोलीं- 'मुझे हराने की साजिश...'
रात 2 बजे आनंद मोहन को ले गए भागलपुर जेल, पत्नी बोलीं- 'मुझे हराने की साजिश...'
Share:

गोपालगंज: जेल में बंद पूर्व सांसद आनंद मोहन को देर रात आनन-फानन में सहरसा से भागलपुर जेल में भेजा जा चुका है। इस बारे में जानने के बाद पूर्व सांसद पत्नी लवली आनंद ने इसे नियम के विरुद्ध पक्षपात बताया है और पूर्ण कार्रवाई बताते हुए उन्होंने आनंद मोहन की जान को भी खतरा बताया है। वैसे इसी दौरान उन्होंने सीएम नीतीश को भी कटघरे में खड़ा कर दिया और उनपर जमकर हमला किया है। जी दरअसल, गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी। कृष्णैया हत्याकांड में आनंद मोहन इन दिनों सहरसा मंडल जेल में बंद थे। वहीँ उन्हें देर रात 2 बजे भारी सुरक्षाबल के साथ बिना किसी सूचना के भागलपुर जेल भेज दिया गया है।

वहीँ इस बारे में पता चलते ही उनकी पत्नी पूर्व सांसद लवली आनंद ने प्रशासनिक कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि आनंद मोहन की सेहत बहुत अच्छी नहीं है। उनका कहना है मेडिकल बोर्ड ने इन्हें 20 दिनों तक बेड रेस्ट की सलाह दी थी लेकिन नियम कानून को ताक पर रख बिहार सरकार के निर्देश पर मुझे हराने के लिए सरकार और प्रशासन ने यह साजिश की है। इसके अलावा उन्होंने सरकार और प्रशासन से आनंद मोहन को जान का खतरा बताते हुए गंभीर आरोप भी लगा डाले हैं।

लवली आनंद का कहना है ''आनंद मोहन एक जनाधार वाले नेता हैं। साजिश करके नीतीश कुमार ने उन्हें जेल में डाल दिया और अब उनका राजनीतिक करियर भी खराब कर दिया है। अब जब वह जेल में हैं तो भी उन्हें चैन से रहने नहीं दिया जा रहा है। मुझे तो अपने पति के जान पर खतरा नजर आ रहा है। बीच रात में उठाकर कहीं ले जाना कहां का कानून है।''

इसके अलावा लवली आनंद ने नीतीश कुमार पर सवाल उठाते हुए कहा कि 'जब मन करता है घर पर आ जाते हैं और जब मन किया बीच रात में उठा लेते हैं। यह दोहरा चरित्र क्या है। इस तरह जो आप परेशान कर रहे हैं जनता तो माफ नहीं करेगी। ईश्वर भी आपको माफ नहीं करेगा। जनता सब कुछ देख रही है। आपको क्या लगता है कि मेरे पति का जनाधार नहीं है क्या। उन्होंने कहा कि मैं सहरसा, शिवहर के अलावे समूचे बिहार में जीत रही हूं। आपका जाना तय है और इस बार बिहार की गद्दी पर तेजस्वी आसीन होगा और उनका मुख्यमंत्री बनना तय है और आपका जाना तय है।'

नवरात्र में बंगालन बनीं रश्मि देसाई, वायरल हो रहीं तस्वीरें

जानिए क्या है चिराग के मेनिफेस्टो में वाजपेयी का सपना

परिवार वालों से माफ़ी मांगते हुए छात्रा ने खुद को उतारा मौत के घाट, सुसाइड नोट में सामने आया चौकाने वाला राज

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -